ईद मुबारक शायरी 2023 | Eid Wishes In Hindi

ईद उल फ़ित्र इस्लामिक धर्म का बड़ा त्योहार है। यह त्योहार इस्लामी कैलेंडर के अनुसार शव्वाल महीने के चांद के देखे जाने के बाद मनाया जाता है। यह त्योहार दुनिया के सभी इस्लामी देशों में बड़े पर्व के रूप में मनाया जाता है। यह त्योहार सभी इस्लामी लोगों के लिए खुशी और उत्साह का एक अवसर होता है।

ईद के दिन लोग सुबह जल्दी उठते हैं और नमाज़ पढ़ते हैं। यह नमाज़ ईद की नमाज़ कहलाती है। इसके बाद लोग अपने घर वापस आते हैं और अपने दोस्तों और रिश्तेदारों से मिलते हैं। लोग एक दूसरे को “ईद मुबारक” कहते हैं और गले लगते हैं। लोग एक दूसरे को तोहफे देते हैं और मीठे खाते हैं।

ईद मुबारक एक बहुत ही खुशी का मौका होता है। इस दिन सभी मुस्लिम लोग अपने दोस्तों, परिवार और समूह के सदस्यों के साथ खुशी मनाते हैं। लोग अपने परिवार और दोस्तों के घर जाते हैं, खाने-पीने का आनंद लेते हैं और एक दूसरे को तोहफे देते हैं।

इस त्योहार के दौरान, लोग अपने लिए नए कपड़े खरीदते हैं और अपने घरों को सजाते हैं। इस दिन कुछ विशेष व्यंजन बनाए जाते हैं, जिनमें से सबसे लोकप्रिय हैं सीवईयां, बिरयानी, कबाब और फल।
eid mubarak image

छुपकेसे चाँद की रौशनी छू जाये आपको 
धीरे से ये हवा कुछ कह जाये आपको 
दिल से जो कुछ अच्छा चाहते हो मांग लो खुदा से 
हम दुआ कर्ते हैं मिल जाये वो आपको 
"ईद मुबारक"
आज के दीन क्या घटा छाई है
चारौ और खुशियो की फिजा छाई है
कह रहा है हर कोई ये बात 
हो खुशियो भरा तेरा दीन रात
"ईद मुबारक"
रमजान में  ना मिल सके ,
ईद में नजरे ही मिला लूं  ...
हाथ मिलाने से क्या होगा ?
सीधा गले ही लगा लूं  ...
"ईद मुबारक"
जिंदगी का हर पल खुशी से कम न हो
आप का हर दिन ईद के दिन से कम ना हो
ऐस ईद का दिन आप को हमेशा नसीब हो
जिस में कोई दुःख कोई गम पास ना हो
कुछ मुसर्रत मज़ीद हो जाये
इस बहाने से ईद हो जाये
ईद मिलने जो आप आजायें
मेरी भी ईद, ईद हो जाये
"ईद मुबारक"
हर मंजिल आपके पास आ जाए
हर दुःख दर्द आपसे दूर हो जाए
इस ईद पर आपपे खुशियों की
बौछार हो जाए
आप को ईद मुबारक
हर ख्वाहिश हो मंजूर-ए-खुदा
मिले हर कदम पर रज़ा-ए-खुदा
फ़ना हो लब्ज़-ए-ग़म यही हैं दुआ
बरसती रहे सदा रहमत-ए-खुदा
ईद मुबारक
ईद का त्यौहार आया है
खुशियां अपने संग लाया है
खुदा ने दुनिया को महकाया है
देखो फिर से ईद का त्यौहार आया है
आप सभी को दिल से ईद मुबारक
दिए जलते और जगमगाते रहें
हम आपको इसी तरह याद आते रहें
जब तक ज़िंदगी है ये दुआ है हमारी
आप ईद के चाँद की तरह जगमगाते रहें
आप को ईद मुबारक
ये दुआ मांगते है हम ईद के दिन
बाकी न रहे आपका कोई ग़म ईद के दिन
आपके आँगन में उतरे हर रोज़ खुशियों भरा चाँद
और महकता रहे फूलों का चमन ईद के दिन
आप सभी को ईद मुबारक
चुपके से चांद की रोशनी छू जाए आपको
धीरे से कहें या हवा कुछ कहे आपको
दिल से जो चाहते हैं मांग लो खुदा से
हम दुआ करते हैं मिल जाए वो आपको
ईद मुबारक
सुहानी धूप बरसात के बाद,
थोरी सी हसी उसकी बात के बाद,
उसी तरह हो मुबारक आप को,
ये ईद रमजान के बाद।
ईद मुबारक
माह-ए-नौ देखने तुम छत पे न जाना हरगिज़
शहर में ईद की तारीख़ बदल जाएगी
ईद का दिन है और हम तुमसे दूर बैठे हैं,
सितारों तुम क्यों खामोश हो, हम तो मजबूर बैठे हैं, 
रमजान में ना मिले सके,
ईद में नजरें ही मिला लो,
हाथ मिलाने से क्या होगा,
सीधा गले ही लगा लो।
ईद लेकर आती है ढेर सारी खुशियां,
ईद मिटा देती है इंसान में दूरियां,
ईद है खुदा का एक नायाब तबारक,
और हम भी कहते हैं आपको ईद मुबारक।
ईद के दिन आओ करें यही वादा
खुदा की ही राहों में चलेंगे सदा,
खुदा की हो हम पर मेहरबानी
कर दे माफ हम सब की सारी नाफरमानी,
सभी को ईद मुबारक...

Eid Mubarak Wishes In English

दीपक में अगर नूर न होता
तन्हा दिल यूं मजबूर न होता
मैं आपको ईद मुबारक कहने ज़रूर आता
अगर आपका घर इतनी दूर न होता।
ईद मुबारक!
तू मेरी दुआओं में शामिल है इस तरह,
फूलों में होती है खुशबू जिस तरह,
अल्लाह तुम्हारी ज़िन्दगी में इतनी खुशियां दे,
ज़मीन पर होती है बारिश जिस तरह।
ईद मुबारक
आग़ाज़ ईद है अंजाम ईद है,
सच्चाई पे चलो तो हर ग़म ईद है,
जिसने भी रखे रोज़े,
उन सब के लिए अल्लाह की तरफ से इनाम ईद है।
ईद मुबारक
ऐ हवा तू ही उसे ईद-मुबारक कहियो
और कहियो कि कोई याद किया करता है
महक उठी है फ़ज़ा पैरहन की ख़ुश्बू से
चमन दिलों का खिलाने को ईद आई है
दिलों में प्यार जगाने को ईद आई है
हँसो कि हँसने हँसाने को ईद आई है
महक उठी है फ़ज़ा पैरहन की ख़ुश्बू से
चमन दिलों का खिलाने को ईद आई है
दिलों में प्यार जगाने को ईद आई है
हँसो कि हँसने हँसाने को ईद आई है
बचपन में मिलते थे पूरे रमजान अम्मी की दी सेहरी से करते थे शुरूआत; धूम धड़का होता था दोस्तो के साथ आज भी याद हैं ईद की वो हर एक रात!!
वादा किया था अपने आयेगे ईद को; आई है ईद फिर भी तरसते हैं दीद को!!

Statusera

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *