नमस्कार दोस्तों ! हर इंसान का पहिचान उसके बिचारों से होती है। इसीलिए सफल इंसान बनने क लिए हमे अपने मन क अंदर अनमोल विचार रखने चाहिए। इसी लिए आज हम लेके आये हैं कुछ ख़ास Anmol Vichar आपके लिए वो भी अपनी भाषा हिंदी में। आशा करते है की आपको जरूर पसंद आय। धन्यवाद।
मुसीबत में अगर मदद मांगना हो तो सोच समझ कर मांगना क्योंकि मुसीबत थोड़ी देर के लिए होती है और एहसान ज़िंदगी भर का !!!
जीवन को गमले के पौधे की तरह नहीं बनाना चाहिए, जो थोड़ी सी धूप लगते ही मुरझा जाए , जिंदगी को जंगल के पेड़ की तरह बनाओ जो हर स्थिति में झूमता रहे !!
समय के पास इतना समय नहीं कि आपको दोबारा समय दे सकें।!
रात भर गहरी नींद आना इतना आसान नहीं , उसके लिए दिन भर “ईमानदारी” से जीना पड़ता हैं।
बोलना तो सब जानते है पर कब और क्या बोलना है यह बहुत ही कम लोग ही जानते है!!
एक अजीब सी दौड़ है ये जिंदगी , जीत जाओ तो कई अपने पीछे छूट जाते हैं, हार जाओ तो अपने ही पीछे छोड़ जाते हैं!!!
अपने रास्ते खुद चुनिए क्योंकि आपको आपसे बेहतर और कोई नहीं जानता !!
मंज़िल पर पहुँचना है तो कभी राह के कांटों से मत घबराना क्योंकि कांटे ही तो बढ़ाते है रफ्तार हमारे कदमों के !!
सफलता तब मिलती है जब आपके सपने आपके बहानों से बड़े हो जाते है !!
विजेता के लिए सपने देखना आवश्यक है लेकिन सपनों को हकीकत में बदलना जीत के लिए परम आवश्यक है !!
जिंदगी में रिस्क लेते रहे जीत मिले या हार लेकिन सीख तो मिलेगी ही यह काफी है आपको अनुभवी बनाने के लिए !!!
जीवन में एक बात का ख्याल रखना बेशक सच बोल कर किसी का दिल तोड़ देना, पर झूठ बोल कर किसी का विश्वास कभी मत तोड़ना !!!
एक खूबसूरत दिल हजार खूबसूरत चेहरों से बेहतर है इसलिए चेहरे के बजाय खूबसूरत दिल वाले लोगों को चुनें !!!
सस्ते में लूट लेती है ये दुनिया उन्हें, जिन्हें ख़ुद की क़ीमत का अंदाज़ा नहीं होता !!
शुरुआत करने का तरीका है कि बातें बंद करें और काम शुरू करें !!
जब आप दुखी हो तो कोई फैसला मत लेना , जबकि जब आप खुश हो तब कोई भी वादा मत करना !!
अगर हारने से डर लगता है तो जीतने की इच्छा कभी मत रखना !!
ग़लती उसी से होती है जो मेहनत करके कुछ काम करता है, निकम्मों की जिंदगी तो दूसरों की गलतियाँ निकालने में ही चली जाती है !!
जिंदगी में कभी भी कोशिश करना ना छोड़े , क्योंकि गुच्छे की आखिरी चाबी भी ताला खोल सकती है !!
बड़ा सोचो, जल्दी सोचो, आगे की सोचो क्योंकि विचारों पर किसी का एकाधिकार नहीं है !!
गुस्सा एक ऐसा हथियार है, जो आपका होते हुए भी आप पर वार करता है !!
अच्छे लोगों की सबसे बड़ी ख़ूबी यह होती है कि उन्हें याद रखना नहीं पड़ता वो याद रह जाते है !!
जीवन में किसी का भला करोगे तो लाभ होगा क्योंकि भला का उल्टा लाभ होता है, जीवन मे किसी पर दया करोगे तो वो याद करेगा क्योंकि दया का उल्टा याद होता है !!
मनुष्य अपने जन्म से नहीं बल्कि अपने कर्म से महान बनता है !!
जिंदगी काफी तेज़ी से आगे बढ़ती रहती है और अगर आप थोड़े समय के लिए भी रुके तो ज़माने से पीछे छूट जाओगे !!
वक्त सबको मिलता है जिंदगी बदलने के लिए, पर जिंदगी दोबारा नहीं मिलती वक्त बदलने के लिए
जिंदगी में दो चीजें कभी मत कीजिए झूठे आदमी के साथ प्रेम और सच्चे आदमी के साथ गेम !!
जिंदगी का तजूर्बा तो नहीं पर इतना मालूम है छोटा आदमी बड़े मौके पर काम आ जाता है। और बड़ा आदमी छोटी सी बात पर औकात दिखा जाता है !!
किसी को गलत समझने से पहले उसके हालात जानने की कोशिश ज़रूर करना !!
पहले खुद से कहो कि तुम क्या बनोगे, और फिर वो करो जो तुम्हें करना है!!
किसी भी काम में अगर आप अपना 100% देंगे तो आप सफल हो जाएंगे!!
मत करना अभिमान खुद पर ऐ इन्सान , तेरे और मेरे जैसे कितनो को ईश्वर ने मिट्टी से बनाकर मिट्टी में मिला दिया !!
वक्त का पता ही नहीं चलता अपनों के साथ , मगर अपनों का पता चल जाता है वक्त के साथ !!!
दिल से ज्यादा उपजाऊ जगह और कोई नहीं हो सकती , यह आप पर निर्भर करता है की आप प्यार बोते हैं या नफरत !!
मंजिल चाहे कितनी भी उंची क्यो ना हो दोस्तो , रास्ते हमेशा पैरों के नीचे होते है !!
इंसान कहता हैं कि पैसा आए तो मैं कुछ करू और पैसा कहता हैं कि तू कुछ करे तो मैं आऊं !!!
सफलता हमेशा अकेले में गले लगाती है, लेकिन असफलता हमेशा आपको सबके सामने तमाचा मारती है यही जीवन है !!!
जब कुछ Second की मुस्कराहट से तस्वीर अच्छी आ सकती है, तो हमेशा मुस्कुरा के जीने से जिंदगी अच्छी क्यों नहीं हो सकती !!
जिंदगी में कुछ फैसले बहुत सख्त होते हैं, और यही फैसले जिंदगी का रुख बदल देते हैं !!!
रिश्तो को वक्त पर वक्त देना उतना ही जरूरी है, जितना पौधों को वक्त पर पानी देना !!
संसार जरूरत के नियम पर चलता है, सर्दियों में जिस सूरज का इंतज़ार होता है, उसी सूरज का गर्मियों में तिरस्कार भी होता है। आपकी कीमत तब होगी जब आपकी जरूरत होगी !!
आप चाहे कितना भी भलाई का काम कर लो, मगर उस भलाई की उम्र सिर्फ अगली गलती होने तक ही है !!!
मकड़ी भी नहीं फँसती अपने बनाए जालों में , जितना आदमी उलझा है अपने बुने ख्यालों मे , तुम नीचें गिरके देखो कोई नहीं आएगा उठाने , तुम जरा उडक़र तो देखो सब आयेंगे गिराने !
गिरते गिरते ही बच्चा चलने लगता है डूबते डूबते ही मानव तैरने लगता है चोट से घबरा के पीछे मत हटो ठोकर खाकर ही व्यक्ति संभलने लगता है !!
आप अपना लक्ष्य तब तक नही पा सकते जब तक आप अपना आराम का स्तर नही छोड़ सकते !!!
अगर लगने लगे कि लक्ष्य हासिल नहीं हो पाएगा, तो लक्ष्य को नहीं अपने प्रयासों को बदलें !!
एक अच्छी शुरुआत के लिए, कोई भी दिन बुरा नहीं होता !!
भले ही भगवान ने हमें वक्त को रोकने की शक्ति ना दी हो, पर आने वाले अपने वक्त को बदलने की शक्ति ज़रूर दी है!
हम सबके पास गुण नही है लेकिन हमारे पास अवसर जरुर है उन गुणों को निखारने का !!
पेड़ कभी डाली काटने से नहीं सुखता , पेड़ हमेशा जड़ काटने से सुखता है , वैसे ही इंसान अपने कर्म से नहीं बल्कि अपने छोटी सोच और गलत व्यवहार से हारता है !!
जिंदगी में मनुष्य के आँखे बंद करने से कभी मुसीबत नही टला करती है, बल्कि उस मुसीबत का सामना करने से मनुष्य की आँखे खुला करती हैं !!!
जिंदगी में ऐसे जियो कि जैसे तुम्हें कल ही मरना है, सीखो तो ऐसे सीखो जैसे तुम्हें हमेशा के लिए जीना है!!
जिस धागे की गांठें खुल सकती हैं उस धागे पर कैंची नहीं चलानी चाहिए।!!
जो कार्य आज तुम्हें दर्द दे रहा है कल वही तुम्हारी सबसे बड़ी ताकत बनकर उभरेगा..!!
हाथों की लकीरें क्या भाग्य बताएगी किए जो कर्म उन्हीं की तस्वीरें उभर आएंगी..!!
घर की जिमेदारियां निभाते निभाते ना साहब खुद की खुशी खुद के सपने तक भूलने पड़ते हैं ..!!
अगर सब्र करेगा तो पाएगा गुरूर करेगा तो गवाएगा..!!
व्यक्ति का नजरिया और बात करने का तरीका बताता है कि उसे संस्कार कैसे मिले हैं..!!
कपड़े तो ब्रांडेड खरीद सकते हैं लेकिन संस्कार किसी दुकान में नहीं मिलते..!!
तेरा मेरा साथ दरिया के दो किनारे हैं पानी एक है मगर मिलते कभी नहीं..!!
भरोसा स्टिकर जैसा होता है जनाब दोबारा पहले जैसा नहीं लगता..!!
जीवन को समझने के लिए पीछे मुड़कर देखें और जिंदगी जीने के लिए हमेशा आगे देखें..!!
आनंद लूट ले बंदे प्रभु की बंदगी का ना जाने कब छूट जाए साथ जिंदगी का..!!
सफलता की फसल काटने के लिए मेहनत के पसीने से प्रयासों के बीजों को सींचना पड़ता है..!!
वक्त और प्यार दोनों जिंदगी में खास होते हैं वक्त किसी का नहीं होता और प्यार हर किसी से नहीं होता..!!
कहने को तो बहुत सी बातें होती है पर असली सुकून चुप रहने से ही मिलता है..!!
आज के समय की यही सच्चाई है जरूरत तय करती है कि लहजा कितनी देर तक मीठा रखना है..!!
जब पीड़ा और कष्टकारी बोली दोनों सहन होने लगे तो समझ लेना इंसान समझदार हो गया है..!!
मां-बाप की बातें और किताबें कभी धोखा नहीं देती..!!
जिंदगी में अहमियत उसे ही दो जिसमें अहम ना हो..!!
दिल साफ रखो और सबको माफ करो जिंदगी हसीन हो जाएगी..!!
अपने लफ्जों का इस्तेमाल हिफाजत से करिए यह आपके व्यवहार और परवरिश का बेहतरीन सबूत है..!!
गुस्सा इतना महंगा करो कि कोई खरीद ना पाए और खुद की खुशी इतनी सस्ती करो कि सब ले जाए..!!
समय का जितना सही उपयोग करोगे मंजिल से उतना ही जल्दी मिलोगे..!
हर इंसान के साथ इतनी खूबसूरती से रिश्ता निभाओ की लोग आपको खोने से डरे आप लोगों को खोने से नहीं..!
कुछ कर्म ऐसे होते हैं जिनका प्रायश्चित नहीं होता उसे कुदरत के नियमानुसार भुगतना पड़ता है..!
4 दिनों के प्यार के लिए 40 साल के मां बाप को छोड़ देना बिल्कुल अनुचित है..!
अगर रास्ता खूबसूरत हो तो पता करें किस मंजिल को जाता है लेकिन अगर मंजिल खूबसूरत हो तो रास्ते की परवाह ना करें..!
आपका स्वाभिमान अगर किसी को अभिमान लग रहा है तो उसे बिल्कुल लगने दीजिए..!
जो दो पल में बदल जाते हैं वह विचार नहीं वहम कहलाते हैं..!
सोच से विचार विचार से व्यवहार और व्यवहार से किरदार बना करते हैं..!
जिस प्रकार पेट्रोल के बिना गाड़ी अधूरी है उसी प्रकार संस्कार के बिना जिंदगी कहां पूरी है..!
जिंदगी में कभी किसी के लिए बदलना मत वरना उनके ना रहने पर तुम्हें जीने में बहुत तकलीफ होगी..!
असम्भव एवं सम्भव के बीच का अन्तर व्यक्ति की इच्छा शक्ति में निहित होता है !
भरोसा जितना कीमती होता हैं धोखा उतना ही महंगा हो जाता हैं !
है कौन विघ्न ऐसा जग में टिक सके आदमी के मन में !
विजेता के लिए सपने देखना आवश्यक है लेकिन सपनों को हकीकत में बदलना जीत के लिए परम आवश्यक है !
ताश का जोकर और अपनों की ठोकर अक्सर बाजी घुमा देते है !
कभी फुरसत में अपनी कमियों पर गौर करना दूसरों का आईना बनने की ख्वाहिश मिट जायेगी !
नीयत से ईश्वर खुश होते हैं और दिखावे से इंसान !
मिली थी जिंदगी किसी के काम आने के लिए पर वक़्त बीत रहा है कागज़ के टुकड़े कमाने के लिए !
समय दिखाई नहीं देता लेकिन बहुत कुछ दिखा जाता है !
संकट के समय धैर्य धारण करना मानो आधी लड़ाई जीत लेना है !
इंतजार मत करो जिंदगी तुम्हें उतना भागाएगी जितना तेज तुम सोच सकते हो !
सिंह बनो सिंहासन की चिंता मत करो आप जहां बैठेंगे सिंहासन वही बन जाएगा !
रिश्तों को बनाये रखने की सिर्फ एक ही शर्त है किसी की कमियां नहीं अच्छाइयां देखें !
उस इंसान को हराना बड़ा कठिन है जो कभी उम्मीद नहीं छोड़ता !
जिंदगी में रिस्क लेते रहे जीत मिले या हार लेकिन सीख तो मिलेगी ही यह काफी है आपको अनुभवी बनाने के लिए !
समय के साथ प्राथमिकताएं बदल जाती हैं !
समय उनका इंतजार करता है जो उसका इस्तेमाल करना जानता है !
जीतने का जज्बा अनुशासन एवं व्यवहार कुशलता के साथ, ईश्वर में आस्था आपको सफल होने में निश्चित ही मदद करते हैं !
चेहरे अक्सर झूठ भी बोला करते हैं रिश्तों की हकीकत वक़्त पर पता चलती हैं !
सच तो हम बहुत पहले से जानते थे बस देखना चाहते थे कि लोग झूठ कहां तक बोल सकते है !
दया और प्रेम भरे शब्द छोटे हो सकते हैं लेकिन वास्तव में उनकी गूंज अनंत होती है !
हमें अतीत के हमेशा वर्तमान में जीते हैं बारे में खेद नहीं करना चाहिए और न ही हमें भविष्य के बारे में चिंतित होना चाहिए। बुद्धिमान लोग!
कुछ मजबूत रिश्तें बड़ी ख़ामोशी से बिखर जाते हैं !
सबसे अच्छा अनुवादक वह है जो किसी की चुप्पी का अनुवाद कर सके !
दुनिया का उसूल हैं जब तक काम हैं तब तक तेरा नाम हैं वरना दूर से सलाम हैं !
उसी तरह हमारे छोटे-छोटे प्रयास निश्चित रूप से जीवन में बड़े बदलाव लाने में सक्षम हैं छोटे-छोटे प्रयास लगातार करते रहना चाहिए।
दूसरों के बारे में उतना ही बोलो जितना खुद के बारे में सुन सको !
दुनिया में किसी पर ज्यादा निर्भर न रहें क्योंकि जब आप किसी के साये में होते हैं तो आपको अपनी परछाई नहीं दिखती।
जब तक आप खुद पर विश्वास नहीं करते तब तक आप भागवान पर विश्वास नहीं कर सकते !
दूसरे भाग में, हमें सलाह दी गई थी कि ‘सत्य के वचन का ठीक से उपयोग करें।
हार मानकर बैठने का अर्थ हमेशा के लिए पराजित होना है !
अगर चरित्र कपड़ों से निर्धारित होता है इसलिए कपड़े की दुकान को मंदिर कहा जाता था।