attitude shayari status

Attitude Shayari Status

क्या आप अपने भीतर के आत्मविश्वास को उजागर करने और अपने शब्दों से बयान देने के लिए तैयार हैं? Attitude Shayari के हमारे संग्रह में आपका स्वागत है – जहां हर पंक्ति आत्म-आश्वासन, साहस और करिश्मा का एक शक्तिशाली प्रतिबिंब है। चाहे आप अपने मजबूत व्यक्तित्व को व्यक्त करना चाहते हों, अपना आत्मविश्वास दिखाना चाहते हों, या बस दुनिया के साथ थोड़ा सा स्वैग साझा करना चाहते हों, हमारी क्यूरेटेड शायरियाँ आपके लिए एकदम सही हैं। गहराई में उतरें, उन्हें खोजें जो आपके दृष्टिकोण से मेल खाते हों, और अपने शब्दों को अविस्मरणीय प्रभाव छोड़ने दें।

कमियाँ तो बहुत है मेरे अंदर,
पर कोई निकाल कर तो दिखाए
हथियार तो हम बस शौक के लिए रखते हैं,
वरना खौफ पैदा करने के लिए तो बस हमारा नाम ही काफी होता है
खुश रहो या खफा रहो,
मुझसे दूर और दफा रहो
गली के कुत्ते…पहले भोकते हैं फिर काटने लगते हैं
अगर कुछ काम होगा तो चाटने लगते हैं
हर किसी के हाथ में बिक जाने को हम तैयार नहीं,
ये हमारा दिल है तेरे शहर का अख़बार नहीं
सिरफिरा लड़का हूँ मैं,
ज़रुरत पड़ने पर हर किसी से भिड़ सकता हूँ
रास्ते मुश्किल हैं पर हम मंज़िल ज़रूर पायेंगे,
ये जो किस्मत अकड़ कर बैठी हैं इसे भी ज़रूर हरायेंगे
अकेला रहता हूँ नवाब की तरह,
झुंड में रहकर कुत्ता बनने की आदत नहीं..!!
ऐटिटूड के मार्केट में जीने का अलग ही मजा है,
लोग जलना नहीं छोड़ते और हम मुस्कुराना..!!
ना ही ब्लॉक किया था और ना कभी करेंगे,
तुझे तो अपनी DP दिखा दिखा कर जलाया करेंगे..!!
साला मै कब का यमनगरी जाने को बेचैन हू, लेकिन यमराज कहते है,
तू आने के लिये नही, भेजने के लिये पैदा हुआ है..!!
वक़्त वक़्त की बात है, जो अंग्रेज हमें गँवार गरीब कहते थे,
आज उनकी छोरियां हमारे IPL में नाचने आती हैं..!!
इस जमाने मे दो ही चीजो की कीमत ज्यादा है,
एक जमीनों की दूसरी हम जैसे कमीनो की..!!
लहरो को खामोश देखकर ये ना समझना की समंदर मे लहरें नही है
हम जब भी उठेंगे तूफान बनकर उठेंगे. बस उठने की अभी ठानी नही है।
अकेला रहता हूँ नवाब की तरह,
झुंड में रहकर कुत्ता बनने की आदत नहीं…
मेरी हिम्मत को परखने की गुस्ताखी न करना,
पहले भी कई तूफानों का रुख मोड़ चुका हूँ।
मैं वो नहीं जो बाप के पैसे लड़कियों पर उड़ाता हूँ,
मैं वो हूँ जो खुद का खर्च खुद के दम पर चलाता हूँ।
बन्दा खुद की नज़र में सही होना चाहिए,
दुनिया तो साली भगवान से भी दुखी है ।
जितना शरीफ बनोगे दुनिया उतना सताएगी,
हरामी बनके जियो, दुनिया सलाम ठोक के जाएगी..!!
लायक नहीं हु मैं नालायक हु मैं
तेरे जैसे भड़वे के लिए खलनायक हु मैं!
काम 25 हैं .. नाम 25 हैं
मेरे जैसा एक..और तेरे जैसे 36 हैं।
जो था वो रहा नहीं
जो हूँ वो किसी को पता नहीं
खेल ख़ामोशी का है
खतरनाक तो होगा ही।
पहले भोके फिर काटने लगें
अगर कुछ काम होगा तो चाटने लगें !
साले धूल उड़ा नहीं सकते,
और हमें उड़ाने की बात करते हैं!!
आग लगा देंगे उस महफिल में,
जहां बगावत हमारे खिलाफ होगीं!!
अगर बात भाइयों पर आए ना,
तो शहर का श्मशान बना देंगे!!
दोस्त तो हजार है,
पर तू अपना जिगरी यार है!!
अलग रखता हूं अंदाज अपना,
किसी और जैसा बनने का शौक नहीं!!
मेरी हिम्मत को परखने की गुस्ताखी न करना
पहले भी कई तूफानों का रुख मोड़ चुका हु !
पहले भोके फिर काटने लगें
अगर कुछ काम होगा तो चाटने लगें !
लायक नहीं हु में नालायक हु में तेरे
जैसे भड़वे के लिए खलनायक हु में !
मेरी बदमाशी मेरी निशानी है
आओ कभी हवेली पे अगर कोई परेशानी है।
भीख मांगने से अच्छा है
गुंडा बनके अपना हक छीन लो
औकात तो कुत्तों की होती है
हमारी तो हैसियत है
शीशे की तरह आर पार हूँ फिर
भी बहुत की समझों से बाहर हूँ
दौलत तो विरासत में मिलती है,
लेकिन पहचान अपने दम पर बनानी पड़ती हैं !!
जलने लगा है जमाना सारा
क्योंकि चलने लगा है नाम हमारा
खौफ तो मेरा उन लोगों से पूछो जो अपनी गर्लफ्रेंड
को कहते है पहले इसे ब्लॉक कर दे

 

मौत पसंद है अपमान नहीं, दुश्मन चलेगा धोखेबाज नहीं!!
 बच के रहिए मेरे भाई, अगला शिकार तू ही है!!
 कुछ सही तो कुछ खराब कहते है, लोग हमे बिगड़ा हुआ नवाब नवाब है!!
 बहुत संभल कर चलना है, इस रंग बदलती दुनिया में यहां, पलकों पर बैठाया जाता है, नजरों से गिराने के लिए!!
 साले धूल उड़ा नहीं सकते, और हमें उड़ाने की बात करते हैं!!
 आग लगा देंगे उस महफिल में, जहां बगावत हमारे खिलाफ होगीं!!
 हर बात में मजाक करता था, काश प्यार में भी करता तो मैं रोता नहीं अब तक, तूने मेरे अच्छे वाले पहलू देखे हैं, तेरे जगह कोई और होता, तो होता नहीं अब तक!!
 अगर बात भाइयों पर आए ना, तो शहर का श्मशान बना देंगे!!
 जला दो इस शहर को मुझे ठंड लग रही है, साला नफरत ज्यादा, मोहब्बत कम लग रही है!!
 हम अपनी रियासत के राजा है, किसी की हैसियत देखकर हम सिर नहीं झुकाते!!
 दोस्त तो हजार है, पर तू अपना जिगरी यार है!!
 अलग रखता हूं अंदाज अपना, किसी और जैसा बनने का शौक नहीं!!
 सब वक्त वक्त की बात है, जब हमारा होगा, तब तुम्हारा कोई नहीं होगा!!
 कुछ दोस्त बना कर रखा कर, हर वक्त मोहब्बत साथ नहीं देती!!
 मुझ में कोई अच्छाई है ही नहीं, मुझे जो बुरा खाता है, मान लेता हूं!!
 बेटा हम अलग लोग हैं, बातों से जात और हरकतों से औकात पहचान लेते हैं!!
 अरे दो दिन का प्यार ना है, सारी जिंदगी की कहानी है तू, और ये राजा की तु एकलौती रानी है!!
 मेहनत करने वाले परिंदे हैं जनाब, उड़ने में थोड़ा टाइम तो लगेगा!!
 हमारा सिर्फ एक ही गलत फैसला, तेरे सभी चाहने वालों को रुलाएगा, 2 इंच के पीतल का जमाना है, यहां तेरा कोई भी वकील काम नहीं आएगा!!
 तुमको क्या लगता था, हम लौटेंगे नहीं, जब तक तोड़ेंगे नहीं तब तक छोड़ेंगे नहीं!!
 पेहचान बड़े लोगों से नहीं, वक्त पर साथ देने वालों से होनी चाहिए!!
 बेटा थोड़ा सब्र रख, हमारी एक ही झलक पूरा माहोल को बदल देगी!!
 मेरा एक रूल है, ईट का जवाब पत्थर से देता हूं, फिर चाहे भाई हो या बादशाह!!
 मुन्ना हम गैंग बनाते नहीं, हम चलाते हैं!!
 थोड़ा भाईचारा भी बना लो मेरे भाई, अर्थी पै छोरी कोन्या जाया करती!!
 मैं कभी भूलूंगा नहीं, लोगों ने वक्त देकर अकेला छोड़ा है!!
 याद रखना, मिलने को तरसा दूंगा!!
 दुनियादारी से दूर अपने में मस्त कलंदर रहता है, मेरे अंदर एक जुनून का समंदर रहता है, सुबह शाम दोपहर रात मर्जी चाहे ललकार लेना, तुम्हारे तो सिर्फ हाथों में, हमारे तो इरादों में खंजर रहता है!!
 तीन ही उसूल हैं मेरी जिंदगी के, आवेदन, निवेदन और फिर ना माने दना दन!!
 तबाह कर दी जाएगी वो जिंदगी, जो हमारे खिलाफ खड़ी होगीं!!
 हमारी जमानत की गारंटी तुम ले लो, तुमको बदमाशी करना हम सिखा देंगे!!
 हमें पसंद नहीं जंग में चलाकिया करना, हम जिसे निशाने पर रखते हैं बता कर रखते हैं!!
 मुझे किसी नाम की जरूरत नहीं है, चलते फिरते हम नाम बना लेते हैं!!
 अब न रिप्लाई चाहिए; न ही तेरा साथ; तू प्लीज अपना ध्यान रख; मुझे नही करनी तुझसे बात!!
 लहरो को खामोश देखकर ये ना समझना; की समंदर मे लहरे नही है; हम जब भी उठेंगे, तूफान बनकर उठेंगे; बस उठने की अभी ठानी नही है!!
 सुन बे मेरी एक ही आदत है; मैं मस्ती में चूर रहता हूं; और लड़कियों से दूर रहता हूं!!
 मुझे हरा कर कोई मेरी जान भी ले जाए मुझे मंजूर है; लेकिन धोखा देने वालो को मैं दोबारा मौका नहीं देता!!
 जबसे हम लोगो के असली रंग पहचानने लगे है; तब से लोग हमें अपना दुश्मन मानने लगे है!!
 मान लिया कि तु शेर है; पर जादा उछल मत; हम भी शिकारी है ठोक देंगे!!
 कोई सल्तनत नही है मेरे पास; बस मेरा बाप ही मेरे लिए बादशाह है!!
 कुछ कमिया तो कुछ अच्छाइया भी हम में; हम दुश्मनो की गोलियो से भी खतरनाक है!!
 जिन लोगो के पास दिखाने का कुछ नहीं होता; वे लोग अक्सर अपनी औकात दिखा देते है!!
 बदमाश तो हम जन्म से है; पर कभी कोई बदमासी दिखाई नहीं; जिस दिन बदमासी देखा दी; उस दिन लोगो का घर से निकलना मुश्किल होगा!!
 याद करोगे तो याद रहोगे; वरना हमारी भी याददाश्त कमजोर है!!
 भीख मांगने से अच्छा है; बदमास बनके अपना हक छीन लो!!
 कुछ लोग हमसे इस तरह जलते है; जैसे कुवारी लड़कियों से रोटियां जलती है!!
 नखरे तो सिर्फ मम्मी पापा उठाते है; दुनिया वाले तो बस उंगली उठाते है!!
 कोशिश तो सबकी जारी है; वक़्त बताएगा कौन किस पर भारी है!!
 मेरी हिम्मत को परखने की गुस्ताखी न करना; पहले भी कई तूफानो का रुख मोड़ चुका हूं!!
 अकेले है मुझे कोई गम नहीं; जहां इज्ज़त नहीं वहां हम नहीं!!
 बदला तो वो लेते है जिनका दिल छोटा होता है; हम तो माफ़ करके दिल से निकाल देते है!!
 जिंदगी में एक सबक मिला; अकड़ में रहो; तो लोग औकात में रहते हैं!!
 मैं ज़िन्दगी में नोटो का नहीं; चेहरो का हिसाब रखता हूं!!
 हम अपने अंदाज मे जीते है, ये अपना ज्ञान, कही ओर जाके दो!!
 अगर लड़ना हो तो मैदान में आना, तलवार भी तेरी होगी और गर्दन भी!!
 हम भी नवाब है, लोगो की अकड़ धुएं की तरह उड़ाकर, औकात सिगरेट की तरह छोटी कर देते है!!
 उम्र पर मत जाइए जनाब, वह तो एक संख्या है, दम पूरा सिस्टम खिलाने का रखते है!!
 भाई बोलने का हक मैंने सिर्फ दोस्तो को दिया है, वरना दुश्मन तो आज भी हमें बाप के नाम से पहचानते है!!
 उम्र छोटी है तो क्या हुआ? जीवन का हर एक मंज़र देखा है, फरेबी मुस्कुराहटो के संग बगल में, छुपा खंज़र देखा है!!
 जुबान कड़वी सही पर दिल साफ़ रखता हूं, कौन कब कहा बदल गया, सब का हिसाब रखता हूं!!
 जिसको जो कहना है कहने दो, अपना क्या जाता है, ये वक्त वक्त की बात है, और वक्त सबका आता है!!
 सिरफिरा लड़का हूं, मैं जरुरत पड़ने पर हर जगह भिड़ सकता हूं!!
 हम बदमाशी के स्टूडेंट है, हम समझते नहीं है अपने दुश्मनो को, सीधा जान से मार देते हैं!!
 भीड़ में खड़ा होना मकसद नही है मेरा, बल्कि भीड़ जिसके लिए खड़ी हो, वो बनना है मुझे!!
 मैं वो नही जो बाप के पैसे लड़कियो पे उड़ाता है, मैं वो हुं जो खुद का खर्चा खुद के दम पे चलाता हूं!!
 जितना शरीफ बनोगे, दुनिया उतना सताएगी, हरामी बनके जिओ, दुनिया सलाम ठोक के जाएगी!!
 अपनी औकात में रहना सीख पगली, वरना जो हमारी आखों में खटकते है, वो श्मशान में भटकते है!!
 हम वो तालाब है, जहा शेर भी आये तो, उसे भी सर झुका के पानी पीना पड़ता है!!
 दूसरो की मानोगे तो मुझे बुरा ही पाओगे, लेकिन खुद मिलोगे तो वादा रहा मुस्कुरा कर जाओगे!!
 हम तो हर जगह पर राज कर करते हैं, जो पसन्द करते है उनके दिल पर राज करते हैं, जो पसन्द नही करते उनके दिमाग पर राज करते है!!
 मेरी बदमाशी मेरी निशानी है, आओ कभी हवेली पे, अगर कोई परेशानी है!!
 देख पगली वैसे कोइ गैंग नही है मेरी, पर पहेचान ऐसी है की हर गैंग का आदमी, इस चेहरे को देख के सलाम ठोकता है!!
 छोरी ने कहा पागल हो आप, मैंने कहा सिर्फ़ आपके लिए, वरना औरो की तो इतना कहते ही सांसे रुक जाती है!!
 जिद ना किया करो मेरी दास्ता सुनने के लिए, मैं हंस कर भी सुनाऊंगा तो तुम रो पड़ोगे!!
 किसकी मजाल जो छेड़े दिलेर को, गरदिस में घेर लेते है गीदड़ भी शेर को!!
 सब्र रख ये मुसीबत के दिन भी गुज़र जायेंगे, जो आज मुझे देख कर हसते है, कल मुझे देखते ही रह जायेंगे!!
 जो दिल से उतर गया, मुझे कोई फर्क नहीं पड़ता, फिर वो किधर गया!!
 बदमाशी छोड़ दी हमने, दुश्मन जानते है अभी भी, खौफ देख हमें बाप मानते है!!
 पीने पिलाने की क्या बात करते हो, कभी हम भी पिया करते थे, जितनी तुम जाम में लिए बैठे हो, उतनी हम पैमाने में छोड़ दिया करते थे!!
 औकात की बात मत कर पगली, हम जिस गली में पैर रखते है, वहा की लडकियां अक्सर कहती है, बहारो फूल बरसाओ मेरा महबूब आया है!!
 औकात की बात मत कर ‎ये दोस्त‬, लोग तेरी बंदूक‬ से ज्यादा मेरी मूछ से डरते है!!
 पहले भौंके फिर काटने लगे, अगर कुछ काम होगा तो चाटने लगे!!

 

मेरी औकात देखने के लिए
तेरी भी औकात होनी जरुरी है

कमियाँ तो बहुत है मुझमें,

पर कोई निकाल कर तो देखे

हथियार तो हम सिर्फ शौक के लिए रखते हैं,

वरना खौफ पैदा करने के लिए तो बस हमारा नाम ही काफी है

खुश रहो या खफा रहो,
हमसे दूर और दफा रहो

Attitude Shayari 2 Line in Hindi
सुन… हमसे कायदे में रहोंगे,

तो फायदे में रहोगे

गली के कुत्ते…पहले भोकते हैं फिर काटने लगते हैं

अगर कुछ काम होगा तो चाटने लगते हैं


हर किसी के हाथ में बिक जाने को हम तैयार नहीं,

ये हमारा दिल है तेरे शहर का अख़बार नहीं

सिरफिरा लड़का हूँ मैं,

ज़रुरत पड़ने पर हर किसी से भिड़ सकता हूँ

तुम जलन बरकरार रखना,
हम जलवे बरकरार रखेंगे।

गैंगस्टर शायरी 2 लाइन
Attitude Shayari 2 Line in Hindi
रास्ते मुश्किल हैं पर हम मंज़िल ज़रूर पायेंगे,

ये जो किस्मत अकड़ कर बैठी हैं इसे भी ज़रूर हरायेंगे

माचिस तो यूँ ही बदनाम है हुजुर,

हमारे तेवर तो आज भी आग लगाते हैं।

तुम मेरा Status
 कर सकते हो
पर मेरा Attitude नहीं..!!!

हम समंदर हैं हमें खामोश ही रहने दो,

ज़रा मचल गये तो शहर ले डूबेंगे


बादशाह नहीं टाइगर हूँ मैं,

इसलिए लोग इज्ज़त से नहीं मेरी इजाज़त से मिलते हैं।

मुझे हरा कर कोई मेरी जान भी ले जाए मुझे मंजूर है,

लेकिन धोखा देने वालो को मै दोबारा मौका नहीं देता

Attitude Status 2 Line
दूसरों की मानोगे तो मुझे बुरा ही पाओगे लेकिन,

खुद मिलोगे तो वादा रहा मुस्कुरा कर जाओगे

जिस चीज का तुम्हे खौफ है
उस चीज का हमें शौक है।

दोस्ती दिल से करोगे तो जान भी देने के लिए तैयार हूँ लेकिन,

दुश्मनी गलती से भी की, तो जान भी लेने के लिए तैयार हूँ

मिल सके आसानी से उसकी ख्वाहिश किसे है

ज़िद तो उसकी है, जो मुकद्दर में लिखा ही नहीं

याद रखना युही मैंने हवा मे तीर नहीं चलाये हैं,

जो मेरे से औकात की बात करते थे, उन्हे उनकी सही जगह भी दिखाई हैं


काटने की औकात न हो तो
भोंका भी मत करो

शोर करने वाले अगर खामोश हो जाये

तो उनकी ख़ामोशी से सुकून नहीं खौफ आता है

ये खून ज़रा अभिमानी है,
क्योंकि हम बन्दे खानदानी है

दादागिरी तो हम मरने के बाद भी करेंगे,

लोग पैदल चलेंगे और हम कंधो पर

हमारी अफवाह के धुंए वही से उठते हैं,

जहाँ हमारे नाम से आग लग जाती हैं

जंगल में कितने भी शेर पैदा हो जाए,

लेकिन राज हमेशा पुराने शेर का ही रहता है


मेरी हिम्मत को परखने की गुस्ताखी न करना
पहले भी कई तूफानों का रुख मोड़ चुका हूँ।


काम 25 हैं .. नाम 25 हैं
मेरे जैसा एक.. तेरे जैसे 36 हैं।

मै लोगो की तरह मिलावट नहीं करता,

मोहब्बत हो या नफ़रत जो भी करता हू 100% करता हूँ

गलतिया इतनी भी ना करो,

की संभालने का मौका ही ना मिले

बहोत शरीफ हूँ मै

जब तक कोई ऊँगली ना करे

गैंगस्टर शायरी 2 Line Attitude
Full On Attitude Shayari
टक्कर की बात मत करो

जिस दिन सामना होगा उस दिन हस्ती मिटा देंगे।

तेवर न दिखाओ.. तो लोग..
आँख दिखाने लगते हैं

लोग आग से कम
हम से ज्यादा जलते है।


आज तक ऐसी कोई रानी नहीं बनी,
जो इस बदमाश को अपना गुलाम बना सके।

भाड़ में जाए लोग और लोगो की बातें,
हम तो वैसे ही जिएंगे जैसे हम जीना चाहते है।


जीत हासिल करनी हो तो काबिलियत बढाओ ।
किस्मत की रोटी तो कुत्तों को भी नसीब हो जाती है

मुझे अपनी हद में रहना पसंद है,
लोग इसे मेरा गुरुर समझते हैं.

जिसको जो कहना है कहने दो, अपना क्या जाता है,
ये वक्त वक्त की बात है, और वक्त सबका आता है।

तुमने पूछा था न कैसा हूँ मैं,

कभी भूल न पाओगे ऐसा हूं मैं।

तमीज में रहना जनाब
इज्जत फ्री में दूँगा


शराफत की दुनिया का किस्सा ही खत्म
अब जैसी दुनिया वैसे हम

Attitude Shayari In Hindi
हमसे बात करना ध्यान से
वरना जाओगे तुम जान से

प्यार, इश्क, मोहब्बत सब धोखेबाजी है,
अपनी लाइफ में तो सिर्फ Attitude ही काफी है।

चुप थे तो जिंदगी चल रही थी लाजवाब,
खामोशियाँ बोलने लगी तो बवाल हो गया।

हमारा अपना भी एक रूतवा है जनाब,

आप कोई भी हो हमें घंटा फर्क नहीं पड़ता।

चुप हूँ चुप रहने दे
मेरे बोल थोड़े कड़वे है।

तुम मेरे लिए बहुत अहम हो
तो अभी भी तुम वहम में हो


तेरा ‪Attitude मेरे सामने ‪‎चिल्लर है
क्योकि मेरा Style ही उतना ‪‎Killer है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *