Dosti Shayari 2 Line In Hindi | दोस्ती शायरी 2 लाइन इन हिंदी

Dosti Shayari 2 Line in Hindi – दोस्ती शायरी 2 लाइन इन हिंदी

दो रास्ते जिंदगी के, दोस्ती और प्यार,
एक जाम से भरा, दुसरा इल्जाम से।
प्यार में अक्सर कम हो जाती है,
दोस्ती पर दोस्ती में प्यार कभी कम नहीं होता.
मेरी दोस्ती के जादू से तुम अभी वाकिफ नहीं हो,
हम जीना सिखा देते है उसे भी जिसने मरने के ठानी हो।
दोस्त बढ़ते है, 
और दोस्ती घटती जाती है।
जब दोस्तों में मोहब्बत हो जाती है, 
तो दोस्ती भी ख़त्म हो जाती है।
नुक्सान तुम उठा नहीं पाओगे, 
इसीलिए मेरी दोस्ती का फ़ायदा तुम उठा लो।
सच्चा दोस्त साथ देता है तब
जब अपना साया भी साथ छोड़ देता है.
तेरी यारी में हम कुछ बिगड़ से गए
शरीफ तो वैसे भी थे नहीं अब एक्स्ट्रा कमीने हो गए.
दोस्ती के लिए दिल तोड़ सकते है
लेकिन दिल के लिए दोस्ती नहीं.
सफर है दोस्ती का, जिसका कभी अंत नही होता,
दोस्ती है हमारी सबसे प्यारी, जो कभी खत्म नहीं होता।
न दोस्ती से रहे और न दुश्मनी से रहे,
हमें तमाम गिले अपनी आगही से रहे।
गलत सुना था कि मोहब्बत आँखों से होती है,
दिल तो वो भी चुरा लेते हैं जो पलकें नहीं उठाते।
दोस्त इकलौता ऐसा रिश्ता होता है, 
जिसे हम खुद चलाते है।
मेरे अकसर नए दोस्त बन जाते, 
जब उन्हें मुझ से काम होता है।
हमें दोस्तों की सिर्फ दोस्ती नहीं, 
उनकी दुश्मनी भी चाहिए।
ज़िंदगी के हर परेशानी को समझते है, 
दोस्त को महबूब से ऊपर मानते है।
बादल से बादल मिलते है तो बारिश_होती है,
दोस्त से दोस्त मिलते है तो ईद_होती हैं ।।
छू ना सकूं आसमान तो ना ही सही दोस्तों,
आपके_दिल को छू जाऊं बस इतनी सी तमन्ना हैं ।।
दोस्ती प्यार से भी बड़ी है,
क्योंकि दोस्त कभी बेवफ़ा नहीं होते ।।
जिंदगी में कई दोस्त बनाना एक आम बात हैं लेकिन,
एक ही दोस्त से जिंदगी भर दोस्ती निभाना खास बात हैं।
ज़िंदा हूँ तुम्हारे बिना, 
ये काफी नहीं है।
दोस्त के बगैर घर ही नहीं, 
पूरी दुनिया ही सुनी लगती है।
मेरी दुनिया का HERO तो मेरे दोस्त है।
दोस्त बस मेरे दोस्त नहीं, 
दुनिया है मेरी।
मत खाओ कसमे सारी ज़िन्दगी साथ निभाने की,
हम ने साँसो को भी जुदा होते देखा है।
मंजिल का नाराज होना भी जायज था,
हम भी तो अजनबी राहों से दिल लगा बैठे थे।
तुम और तुम्हारी हर बात मेरे लिए ख़ास हैं,
यहीं शायद मोहब्बत का पहला अहसास हैं।
समझौते का सच झूठ के बराबर होता है।
दोस्तों से साथ कल की फ़िक्र नहीं होती।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *