न किसी का फेंका हुआ मिले, न किसी से छिना हुआ मिले, मुझे बस मेरे नसीब में, लिखा हुआ मिले, ना मिला ये भी, तो कोई गम नहीं, मुझे बस मेरी मेहनत का, किया हुआ मिले.
मेहनत के दिए जलाये जा सफलता के परचम लहराए जा, दुःख सुख तो आते रहेंगे जीवन में तू जीवन को आगे बढाए जा।
मत हारना तू कभी कोशिश करने से बड़े से बड़ा पर्वत भी हिल जाएगा, सब्र रख कर मेहनत करता जा इक दिन इसका फल भी मिल जाएगा।
कर्म तेरे हाथों में हैं मन में आगे बढ़ने की आस मेहनत से कभी न पीछे हटना खुद पर रखना विश्वास, पूरे होंगे सपने फिर ही पूरी होगी सफलता की प्यास बदल जायेगी जिंदगी तेरी तू आम से बन जगा ख़ास।
मेहनत का फल है मिल ही जाता चाहे हो जाए थोड़ी देर, फल इतना मीठा हो इसका कि फिर फीके लगते बेर।
थाम ले बिजली बदल की और थाम ले ये तूफान, मेहनत की तू शक्ति से पूरे कर अपने अरमान।
रूखी-सूखी है तो क्या ये मेहनत की रोटी है, होगा कभी ये कद भी बड़ा आज औकात जो छोटी है।
कोई करिश्मा न कोई जादू है जो बदला मेरा वक़्त है, इसका राज है दृढ़ निश्चय और साथ में मेहनत है।
वक़्त के हाथों जो लुट गया है मेहनत से वो लौट आएगा, सब्र हर पल यूँ ही बनाये रखना सफलता का फूल फिर खिल जाएगा।
मेहनत कश इन्सान को न होती पैसों की भूख, खता चाहे रूखी-सूखी पर रखता पूरा रसूख।
धूप भी सहनी पड़ती है मेहनत भी करनी पड़ती है, यूँ ही नहीं होता कोई कामयाब कामयाबी की भी कीमत भरनी पड़ती है।
जो बुरे वक़्त को बदलने की ख्वाहिश दिल में पाल लेते हैं, अपनी मेहनत से वो अपनी किस्मत की लकीरें बदल देते हैं।
दिल में जज्बा और होठों पर मुस्कान हो पसीना मेहनत का और कदमों में आसमान हो, कुछ और तमन्ना नहीं है मेरे दिल में बस जैसा चाहता हूँ वैसा ही मेरा जहाँ हो।
जिंदगी से हर गम सौ कोस दूर मिलेगा, वो शख्स सौ लोगों मशहूर मिलेगा, यूँ तो हर किसी की जिंदगी ऐसी न होगी मगर करेगा जो मेहनत उसे ये मुकाम जरूर मिलेगा।
खुशियाँ कहाँ रहती हैं सदा जिंदगी में हर शख्स पर मुसीबतों का साया जरूर पड़ता है, खड़ी रहती है सारी दुनिया उसी जगह पर आगे वही बढ़ता है जो मेहनत करता है।
कोई आवाज नहीं पहुँचती है खुदा तक और हर उम्मीद साथ छोड़ देती है, ऐसे वक़्त में इंसान का हौसला और उसकी मेहनत उसकी तकदीर बदल देती है।
बिन मेहनत कोई फल नहीं मिलता बैठे-बैठे प्यासे को जल नहीं मिलता, खाए हों धक्के जिस इंसान ने अपनी जिंदगी में वो कभी भी कम अक्ल नहीं मिलता।
इम्तिहान लेता है सब्र भी सिर्फ मेहनत से काम नहीं चलता, बनाना पड़ता है एक अरसे तक अपना रुतबा यूँ ही किसी का काम नहीं चलता।
पाँव जमीं पर और ख्वाब आसमान के रखना बदल देना किस्मत अपनी सफलता का स्वाद मेहनत से चखना।
किस वक़्त का करे इंतजार तू मेहनत से बनता हर काम, संवर जाती है जिंदगी फिर मिलता है आराम।
जज़्बात और हालात जान फूंक देते हैं मेहनत और मोहब्बत में, फिर हर सिरफिरे की दास्तान ये </pre
तू गिरकर उठते रहना कुछ भी हो बस चलते रहना ठोकरें कब तक रास्ता रोक पाएगी अगर कोशिशों में जान है तो किस्मत भी पलट जाएगी
रुकावटें आती है सफलता की राहों में ये कौन नहीं जानता फिर भी वह मंज़िल पा ही लेता है जो हार नहीं मानता
चार कदम चलकर ही थक जाता है और पंहुचना शीर्ष तक चाहता है तुझे धूल में पैरों को मलना होगा जो पानी है सफलता तो चलना होगा
अगर कुछ चाहिए, तो मत कर रख हिम्मत और फैसला कर पंख नहीं तो हौसलों से उड़ान भर
कब तक पैरों से धूल फेंकते रहोगे कब तक दूर तारे को देखते रहोगे तुम जरूर तारा बनकर चमकोगे अगर अथक प्रयास करते रहोगे
सफलता की राहों पर चलेगा तू, गिरेगा तू संभालेगा तू आखिरकार मंजिल तक पहुंचेगा तू
कुछ पाने की कोशिश में कदम लड़खड़ाए तो संभल जाना लेकिन चाहे कुछ भी हो तुम हार मत मानना
हार मत मान रे बंदे कांटों में कलियां खिलती है अगर सच्ची लगन रखो तो सफलता जरुर मिलती है
एक ही मंज़िल तक कई रास्ते जाते हैं तू रास्ता बदलकर तो देख तू पहुंचेगा ऊंचाइयों तक दोबारा चलकर तो देख
खुल जाएंगे सभी रास्ते रुकावटों से लड़ तो सही सब होगा हासिल तू जिद्द पर अड़ तो सही
सफलता की राहों पर जब-जब धैर्य टूटा है समझलो तभी सफलता से उसका दामन छूटा है
अगर असफल हो भी गए तो भी सपनों में जान रख मत देख पंखों की मजबूती तू अपना हौंसला तो बढ़ा और हौसलों कि उड़ान देख
Topics: mehnat shayari