True love shayari
सच्चा प्यार (True love)जीवन में सबसे महत्वपूर्ण चीज होता है। यह एक ऐसी अनुभूति होती है जो हमारे जीवन को नए आयाम देती है और हमें खुशियों के ऊपर से गुजरते हुए ले जाती है। सच्चा प्यार एक संतुलित रिश्ता होता है जो आपको संतुष्टि, सुख और सहयोग प्रदान करता है।
एक संगीतमय तरीके से सच्चा प्यार उस अनुभूति को जताता है जो हम अपने पास सबसे करीब रखना चाहते हैं। सच्चा प्यार कभी आपको भूल नहीं सकता। यह वह अनुभूति होती है जो आपके जीवन में उस व्यक्ति को आपके साथ जोड़ती है, जिसे आप बिना किसी समझौते के अपना समझते हैं।
सच्चा प्यार अपने आप में सुन्दर होता है। यह उन बंधनों को तोड़ देता है जो समाज ने बनाए हैं, जैसे कि जाति, धर्म और समाज। यह आपको एक अद्भुत अनुभव प्रदान करता है जो आपको समाज में से अलग कर देता है।
तू चाँद मैं सितारा होता, आसमान में एक आशिया हमारा होता। लोग तुझे दूर से देखा करते और सिर्फ पास रहने का हक हमारा होता।
जब खामोश आँखों से बात होती है, तो ऐसे ही मोहब्बत की शुरुआत होती है, तेरे ही ख्यालों में खोये रहते हैं, न जाने कब दिन और कब रात होती है।
बहुत खूबसूरत वो रातें होती हैं, जब तुमसे दिल की बातें होतीं हैं।
इश्क करो तो मुस्कुरा कर, किसी को धोखा न दो अपना बना कर, करलो याद जब तक जिन्दा हैं, फिर न कहना चले गये दिल में यादे बसा कर।
खुशी से अपना दिल आबाद करना, हर ग़म को अपने दिल से आजाद करना, बस आपसे एक ही गुजारिश है हमारी, यूं ही उम्र भर हमसे हमेशा प्यार करना।
रात होगी तो चाँद दुहाई देगा, ख्वाबों में उसका चेहरा दिखाई देगा, ये इश्क है ज़रा सोच समझ कर करना, क्यूंकि यहाँ एक आंसू भी गिरा तो सुनाई देगा।
दिल पर आये हुए इल्जाम से पहचानते हैं, लोग अब मुझे तेरे नाम से पहचानते हैं।
जिंदगी के लिये जान ज़रूरी है, जीने के लिये अरमान ज़रूरी है, हमारे पास हो चाहे कितना भी गम, लेकिन तेरे चहरे पर मुस्कान ज़रूरी है।
हमारी चाहत है तुझे अपना बनाने की, हमने तो ज़रूरत की है तुझसे दिल लगाने की, अब तू हमे चाहे या न चाहे, लेकिन हमारी तो हसरत है तुझ पर मर मिट जाने की।
तन्हाई में मुश्कुराना भी इश्क है, और इस बात को छुपाना भी इश्क है।
उनके साथ रहते रहते उनसे चाहत सी हो गई, उनसे बात करते करते एक आदत सी हो गई, एक पल वो हमे न मिले तो दिल बेचैन हो जाता है, उनसे दोस्ती निभाते निभाते उनसे मोहब्बत सी हो गई।
ऐ काश कोई खुशियों की दुकान होती, और मुझे उसकी पहचान होती, खरीद लेता आपके लिए हर एक ख़ुशी, चाहे उसकी कीमत मेरी जान होती।
हमारी गलतियों से कभी टूट मत जाना, हमारी शरारत से रू ठ मत जाना, आपकी चाहत ही हमारी जिंदगी है, जिंदगी में कभी हमे भूल मत जाना।
प्यार का बदला कभी चूका न सकेंगे, जिंदगी भर आपको भुला न सकेंगे, आप ही हमारे होठो की हँसी हो, अगर जिंदगी में न मिले तो चाह कर भी कभी मुस्कुरा न सकेंगे।
बस मुझे अपने बाहों में सुलालो, फिर चाहे कितना भी मुझे रुला लो।
बदल गई सारी दुनिया बस एक तुम नही बदले हो, कल भी दर्द दिया करते थे आज भी दर्द देते हो।
तेरे दिए हुए जख्म धीरे धीरे भर जायेंगे, बस तू जमाने से जिक्र न करना, बहुत शुक्रिया है तेरा दर्द देने के लिये, बस तू मेरी फ़िक्र न करना।
जरा सी बदमाश जरा सी नादान है तू, लेकिन ये भी सच है की मेरी जान है तू।
अब तो बिसलेरी की बोतल भी किंग फिशर जैसे लगने लगी है, और तुझे देख कर अब स्प्राइट भी चढ़ने लगी है।
चाँद को भी मिल गई चाँदनी, अब सितारों का क्या होगा, अगर मोहब्बत एक से ही करली, तो बाकी हज़ारों का क्या होगा।
जब हमे धोखा मिला प्यार में, तो जीवन में उदासी छा गई, सोचा था छोड़ देंगे इस रास्ते को, पर मोहल्ले में दूसरी आ गई।
तेरे चेहरे पर मेरा ही नूर होगा, फिर न कभी तू मुझसे दूर होगा, सोच रहे है उस दिन क्या ख़ुशी होगी, जिस दिन तेरी मांग में मेरे नाम का सिन्दूर होगा।
अपने होठो से कुछ न कह कर, आँखों से सब कह जाती हो, तुम जब भी मुझसे मिलने आती होज मुझसे मुझ ही को चुरा जाती हो।
ये जो तेरी आँखों के प्याले है, ये मेरी जिंदगी के उजाले हैं।
आप हम पर मत किया करो इतना शक, आपका मैं हूँ सिर्फ आपका ही है मुझ पर हक।
अपनी जिंदगी में हमने तेरी जरूरत देखी है, तेरी आँखों में हमने अपने लिए मोहब्बत देखी है, जितनी बार खुद को भी नही देखा होगा, उतनी बार हमने तेरी सूरत देखी है।
इश्क में गुलाब का फूल, आप जरा इसे करलो कबूल, वैसे तो जिंदगी ने दिए है बहुत से गम, अगर आप मिल जाओ तो सारे गम जाऊंगा मैं भूल।
मोहब्बत इंसान को जीना सिखा देती है, बफा के नाम पर मरना सिखा देती है, अगर मोहब्बत नही की तो करके देखना, ये जालिम हर दर्द सहना सिखा देती है।
तुझसे ख़ुशी का ही नही गम का भी रिश्ता रखते है, तुझे जिंदगी का हिस्सा बना कर रखते है, हमारा रिश्ता लफ़्ज़ों का मोहताज नही हुआ करता है, तुझसे तो रूह से रूह तक का रिश्ता रखते हैं।
हर पल मोहब्बत करने का वादा है आपसे, हर पल साथ निभाने का वादा है आपसे, कभी ये मत समझ न हम आपको भूल जायेंगे, जिंदगी भर साथ चलने का वादा है आपसे।
जो कोई सोच भी न सके वो बात है हम, जो ढल के नई सुबह लाये वो रात है हम, अक्सर लोग रिश्ते बना कर छोड़ दिया करते है, जो जिंदगी भर साथ निभाए वो साथ है हम।
हमे फिर सुहाना नज़ारा मिला है, क्योंकि जिंदगी में साथ तुम्हारा मिला है, अब जिंदगी में कोई ख्वाइश नही रही, क्योंकि हमे अब तुम्हारी बाहों का सहारा मिला है।
इश्क बिना जिंदगी फ़िज़ूल है, लेकिन इश्क के भी अपने उसूल है, कहते है इश्क में है बहुत उल्फ़ते, जब तेरे जैसा हो साथी तो सब कबूल है।
हम तुझे याद करते है रात की तन्हाई में, दिल डूबता है दर्द की गहराई में, हमे मत ढूंढना इस जमाने की भीड़ में, क्योंकि हम मिलेंगे तुझे तेरी ही परछाई में।
इन आँखों से उनकी तस्बीर को कैसे हटाये, इस दिल से उनकी यादें कैसे मिटाये, हम उन्हें कैसे भुला सकते हैं, इन धड़कनों को उनके बिन अब कैसे चलाये।
तेरा नाम ही क्यों ये दिल रटता है, क्यों ये दिल सिर्फ तुझ पे ही मरता है, न जाने कितना नशा है तेरे इश्क में, अब तो तेरी याद में ही ये दिन कटता है।
न जाने कैसा ये तीर जिगर के पार हुआ, न जाने क्यों ये दिल बेकरार हुआ, तू कभी मेरे सामने तो आया नही, फिर भी न जाने क्यों तुझसे इतना मुझे प्यार हुआ।
मैंने तो सिर्फ तुझ से मोहब्बत करने की दुआ मांगी है, मैंने तो हर दुआ में सिर्फ तेरी वफ़ा मांगी है, ये ज़माना लाख जले हमारी मोहब्बत से, मैंने तो सिर्फ तुझसे मोहब्बत करने की सजा मांगी है।
ज़िन्दगी में कोई टूटे तो उसे सम्भालना सीखो, ज़िन्दगी में अगर कोई रूठे तो उसे मनाना सीखो, ये रिश्ते बड़े किस्मत वालों को मिलते हैं, ज़िन्दगी में रिश्तों को निभाना सीखो।
तू मेरी ज़िंदगी तू ही मेरा ख्वाब है, तू ही सादगी तू ही मुस्कान है, जी चाहता है बस यही कहता रहूँ, तू ही मेरी मन्नत तू ही मेरी जान है।
बहारें जब खिलती हैं तब फूल खिलते जाते हैं, इश्क जवां होता है और दो दिल मिलते जाते हैं, इश्क की राह भी बहुत अजीब होती है, आंखों से लफ्ज़ बयां होते हैं और होंठ सिल जाते हैं।
दिल के कोने से एक आवाज़ आती है हमें हर पल उनकी याद आती है दिल पूछता है बार – बार हमसे के जितना हम याद करते है उन्हें क्या उन्हें भी हमारी याद आती है
मुस्कराहट का कोई मोल नहीं होता कुछ रिश्तो का कोई तोल नहीं होता वैसे लोग तो मिल जाते है हर मोड़ पर पर कोई आप की तरह अनमोल नहीं होता ।
ज़िंदगी लेहर थी आप साहिल हुए ना जाने कैसे हम आपके काबिल हुए ना भुला पाएंगे हम उस हसीं पल को जब आप हमारी ज़िंदगी में शामिल हुए ।
सूरज वो जो दिन भर आसमान का साथ दे चाँद वो जो रात भर तारों का साथ दे प्यार वो जो ज़िंदगी भर साथ दे और दोस्ती वो जो पल पल साथ दे |
ज़िंदगी में आपकी एहमियत हम आपको बता नहीं सकते दिल में आपकी जगह हम आपको दिखा नहीं सकते कुछ रिश्ते बोहत अनमोल होते है इससे जयादा हम आपको समझा नहीं सकते ।
सामने हो मंजिल तो कदम ना मोड़ना जो दिल में हो वो खवाब ना तोडना हर कदम पर मिलेगी कामयाबी आपको सिर्फ सितारे छूने के लिए कभी जमी ना छोड़ना ।
जाने क्यों हमें आंसू बहाना है आता जाने क्यों हालेदिल बताना नहीं आता क्यों साथी बिछड़ जाते है ���मसे शायद हमें ही साथ निभाना नहीं आता ।
ख़ामोशी इकरार से कम नहीं होती सादगी भी सिंगार से कम नहीं होती ये तो अपना अपना नज़रिया है मेरे दोस्त वर्ना दोस्ती भी प्यार से कम नहीं होती ।
एक सपने की तरह सजा कर रखु अपने इस दिल में हमेशा छुपा कर रखु मेरी तक़दीर मेरे साथ नहीं वर्ना ज़िंदगी भर के लिए उसे अपना बना कर रखु ।
मीठी मीठी यादे पलकों पे सजा लेना एक साथ गुज़ारे पल को दिल में बसा लेना नज़र ना आऊं हकीकत में अगर मुस्कुरा कर मुझे सपनो में बुला लेना ।
प्यार हम उनको करते हैं। जो हमारी फ़िकर करते हैं। कदर हम उनकी करते हैं। जो हमारी इज्ज़त करतें हैं। जीते हैं हम उनके लिए। जो हम पर मरते हैं।
तरसती नज़रो ने हर पल आपको ऐसे मागा। जैसे हर अमावस में चांद मागा। रूठ गया वो खुदा भी हमसे । जब हमने अपनी हर दुआ में आपको मागा।
जो प्यार का रिश्ता हम बनाते है। उसे लोगो से क्यों छुपाते है। क्या गुनाह है किसी को प्यार करना। तो बचपन से हमे प्यार करना क्यों सिखाते है।