Struggle Motivational Shayari
संघर्ष (struggle) ये शब्द तो हम सबने कभी न कभी बोला या सुना होगा, ये एक ऐसा शब्द है जो हम सबकी लाइफ से जुड़ा हुआ है, हर एक चिज जो हम सब अपने आस पास देखते हैं या हर एक व्यक्ति जो हमारे पास होता है किसी ना किसी संघर्ष (struggle) से गुजर ही रहे हैं तो ये शब्द हम सबको कहीं न कहीं कनेक्ट जरूर होता है |
ईश संघर्ष (struggle) वाले चरण से निकलने के लिए हम सबको कोई न कोई चिज़ या कोई ना कोई लॉग मदद करता है जिन्को हम दुसरे शब्द मुझे प्रेरित करना कहते हैं |
मोटिवेशन क्या है(what is motivation)?
किसी को करने की इच्छाशक्ति को ही हमलोग प्रेरणा कहते हैं।
अगर आपको किसी को करना है और उसके लिए आपकी इच्छा शक्ति मजबूत है और उसे पाना ही आपका लक्ष्य है तो उस लक्ष्य को आपका प्रेरणा कहा जा सकता है।
Struggle motivational shayari
हम सब टाइम के बैट डिमोटिवेट हो जाते हैं तो हम कुछ ना कुछ आग छैये होता है जो ईश डिमोटिवेशन को दूर कर दे और हम वापसी से अपने लक्ष्य की और पूरी पावर से बढ़े और इस्तेमाल करने की कोसिस करे तो इसी में हम ये मोटिवेशनल शायरी और महान लोगो के कही गए बल्ले यानी की कोट्स काम आते हैं
तो आज का हमारे ये पोस्ट भी इसी विषय पर है और जिस्का शीर्षक हमने रखा है संघर्ष (struggle) प्रेरणा शायरी रखा है तो ऐ इसे साथ में पढते हैं और कुछ प्रेरित होते हैं तो अगर आपको ये शायरी बोलिए या उद्धरण बोलिए जो वी पसंद है पोस्ट को अपने दोस्तो के साथ भी शेयर करें और ऐसे ही और अच्छे अच्छे शायरी के लिए ऐप हमारे वेबसाइट को विजिट करें कर सकते हैं तो चले सुरु करता है मोटिवेशनल शायरी
राह संघर्ष (struggle) की जो चलता है, वो ही संसार को बदलता हैं, जिसने रातों से है जंग जीती.. सुबह सूर्य बनकर वही चमकता है।
हो के मायोस न यूं शाम से बदलते रहे, जिंदगी भोर है सूरज सा निकलते रहे, एक ही पांव पे थरोगे तो थक जाएंगे, धीरे-धीरे ही सही राह पे चलते रहे।
कभी ज़मीन मत छोडना: सामने हो मंजिल तो रास्ते ना मोडना, जो भी मन में हो वो सपना ना तोडना, कदम कदम पे मिलेगी मुश्किल आपको, बस सितार चुनने के लिए कभी ज़मीन मत छोडना।
कुछ कर के देखा दिया, की काम बहुत है, क्या जहां मैं जीतने वाले मुक़ाम बहुत हैं, मुकम्मल शाखा वही जो दुनिया को बदल डाले, रोज़ मर मिटने वाले नाम बोहुत हैं।
नज़र को बदलो तो नज़रे बदलते जाते हैं, सोच को बदलो तो सितारे बदलते जाते हैं, कश्तिया बादल ने की जरूरत नहीं, दिशा को बदलो से किनारे खुद-ब-खुद बदलते जाते हैं।
डर मुझे भी लगा फासला देख कर, पर मैं बढ़ता गया रास्ता देख कर, खुद ब खुद मेरे नज़दीक आती गई, मेरी मंज़िल मेरा हौंसला देख कर।
नज़र-नज़र में उतरना कमाल होता है, नफ़स-नफ़स में बिखरना कमाल होता है, बुलंदियों पे पहुँचना कोई कमाल नहीं, बुलंदियों पे ठहरना कमाल होता है।
मंजिल उन्हीं को मिलती है जिनके सपनों में जान होती है पंखों से कुछ नहीं होता हौसलों से उड़ान होती है
इंतजार किस पल का किये जाते हो यारों, प्यासों के पास समंदर नही आने वाला, लगी है प्यास तो चलो रेत निचोड़ी जाए, अपने हिस्से में समंदर नहीं आने वाला।
मुश्किलों से भाग जाना आसान होता है हर पहलू जिंदगी का इम्तिहान होता है डरने वालों को मिलता नहीं कुछ जिंदगी में लड़ने वालों के कदमों में जहान होता है
कोशिश के बावजूद हो जाती है कभी हार होके निराश मत बैठना ऐ यार बढ़ते रहना आगे हो जैसा भी मौसम पा लेती मंजिल चींटी भी… गिर गिर कर कई बार
निगाहो में मंजिल थी, गिर और गिर कर संभलते रहे, हवा ने बहुत कोशिश की, मगर चिराग आंधियो में भी जलते रहे।
साथ नहीं रहने से रिश्ते नहीं टूटते वक्त की धुंध से लम्हे नहीं टूटा करता लोग कहते ही मेरा सपना टूट गया टूटी जरूरत है सपने नहीं टूटा करते
हवा से कह दो अपनी औकाद में रहे हम पैरो से नहीं होसलो से उड़ते हैं
यूं तो उमर है बहुत छोटी सी, पर हर छोटे से लम्हे को तू जी भर के जी ले, ख़्वाब सी ज़िंदगी में, ख़्वाब ऐसे बन, की लेके रुखसत है जहां से खुले जब आंखें तेरी तब कर खुदा से सामना कभी झुके ना तेरी नज़र...
मंजिल उन्ही को मिलती है जिन्के सपनों में जान होती है पंख से कुछ नहीं होता हौसलों से उड़ान होती है
तेरे गिरने में तेरी हार नहीं, तू आदमी है अवतार नहीं, गिर, उठ, चल, दौड, फिर भाग, क्योंकि.. जीत संक्षिप्त है इसका कोई सार नहीं!
जिंदगी बहुत खूबसूरत है, जिंदगी से प्यार करो, अगर हो रात तो, सुबह का इंतजार करो, वो पल भी आएगा जिसका तुझे इंतेज़ार है, बस खुद पर भरोसा और वक्त पर ऐतवार करो।
खोकर पाने का मज़ा ही कुछ और है, रोकर मुस्कुराने का मज़ा ही कुछ और है, हार तो जिंदगी का हिस्सा है मेरे दोस्त, हार के बाद जीतने का मजा ही कुछ और है।
जो फकीरी मिजाज रखते हैं वो ठोकरों में ताज रखते हैं, जिनको कल की फ़िक्र नहीं वो मुठ्ठी में आज रखते हैं।
बुलंद हो होंसला तो मुठी में हर मुकाम है, मुश्किले और मुसीबते तो ज़िंदगी में आम है, ज़िंदा हो तो ताकत रखो बाज़ुओ में लहरो के खिलाफ तैरने कि, क्योकि लहरो के साथ बहना तो लाशो का काम है.
जिंदगी में कभी उदास ना होना कभी किसी बात पर निराश ना होना ये जिंदगी एक संघर्ष (struggle) है चलती ही रहेगी कभी अपने जीने का अंदाज ना खोना
सूरज हर शाम को ढल ही जाता है, पतझड़ बसंत में बदल ही जाता है, मेरे मन मुसीबत में हिम्मत मत हारना समय कैसा भी हो गुज़र ही जाता है
अगर सीखना है दिए से तो जलना नहीं, मुस्कुराना सीखो अगर सीखना है सूर्य से तो डूबना नहीं, उठना सीखो अगर पहुंचना हो शिखर पर ….. तो राह पर चलना नहीं, राह का निर्माण सीखो
राह में काँटे एक दो नहीं होते राह कांटों से भारी होती है मंजिल उस राह के आखिरी चोर पर खादी होती है जहान हर कदम पर मिली एक नई लंबी है देख जिन्के हौंसले दगमागते हैं का उपयोग करें वे मंजिल को भूला कांटों में उलट जाते हैं जिन्की निगाह मंजिल पर होती है वे कांटों पर ही चल मंजिल को पाते हैं
जिंदगी से न रखें कभी कोई शिकायत तुम ये हसने के देंगे मौके हजारो तुमहिन मुक़ाबला करो हस्के परशनों का तुम अगर मुसिबत आए कोई जो जिंदगी में तुम जो ऐसी सोच रखोगे हर बार तुम सफला मिलेगी ही आखिरीकर तुमें हंसने के मौके देगी जिंदगी बार बार तुम।
ख्वाब जिंदा राखी अगर आंखें तेरी जिंदा है तो इन में ख़्वाब भी ज़िंदा राखी मयूसी ले जाति है कुफ्र की जानीबो हरदम उम्मेद-ए-फतह राखी रागों में जब खून रावन है अब तक कोशीशीं अपनी रावन राखो को ना उम्मेद ले जाति है नाकामी के जानीबो उमंगें अपनी जवान रख।
होस्ले बुलंद कर रास्तों पर चल दे, तुझे तेरा मुकम मिल जाएगा, अकेला तू पहल कर, काफिला खुद बन जाएगा, मेसूस होकर ना उम्मेदों का दमन छोड, वर्ना खुदा नराज हो जाएगा, थोकों से ना तू घबड़ा, हर पड़ाव पर अपने आप को और मजबूर मिलेगा, नाकामयाबी की धुंड से ना घराना, कामयाबी का सूरज तेरी तकदीर रोशन कर जाएगा।
अबरे रहमत तेरी चोखत पे बरसात नज़र आए हर लम्हा तेरी तकदीर सार्वती नज़र आय बिन मांगे तुझे मिले तू जो चाहे दुआ खुद तेरे हाथों को तरास्ती नज़र आए साहिल जो समझ ले मौजोन को क्या ख़ूफ़ इस्तेमाल तूफ़ानो से मर कर ही तो जीना है जीना है ये सिख लिया परवानो से
तो आपको हमारा ये पोस्ट कैसा अलग?
अगर अच्छा लगा तो हमें कमेंट करें जरूर बताएं और ईश पोस्ट को अपने सारे दोस्तों के साथ शेयर करें और ऐसे ही मजेदार कंटेंट को पढ़ने के लिए हमारे वेबसाइट को अपने होमपेज पर बुकमार्क करें।
धन्यवाद