Thank You Shayari In Hindi || Dhanyabad Shayari || Thanks Shayari

Thank you Shayari

आज हम लेकर आये हैं Thank You shayari , धन्यवाद शायरी हिंदी में , धन्यवाद पर शायरी , Thank You Shayari In Hindi , Thank You Quotes , Thank You Shayari Image , Thank You Shayari 2022 , Dhanyvad Par Shayari , Thanks Shayari. Apko ye bahut pasand aayega, इन्हें जरूर पढ़े और शेयर करें.

कितनों को थैंक यू बोलूं
हर दिन बदल रहा संसार का यह दौर है, जहां कल कोई था
आज वहां कोई और है।
तुम्हारा बहुत - बहुत  धन्यवाद 
मुझे मेरी औकाद बताने के लिए 
तुम्हे तुम्हारा वक्त औकाद दिखायेगा 
मुझे कामयाबी की राह दिखाया,
हर पल मेरा साथ निभाया,
मेरे दिल से आपके लिए
धन्यवाद शब्द है आया।
काच का टुकड़ा था में तो तुमने ही हिरा बनाया 
कैसे शुक्रिया अदा करू तुम्हे जो 
मुझे जीना सिखाया। 
THANK YOU” उस वक्त के लिए, जब मैं लगभग मुस्कुराना भूल गया था और तुमने मुझे हसायाँ.
किस तरह शुक्रिया अदा करूँ, उस ख़ुदा का अल्फ़ाज नहीं मिलते, ज़िन्दगी इतनी खुबसूरत ना होती, जो आप जैसे दोस्त नही मिलते
पुरे दिल से शुक्रिया अदा करता हु 
इस कलम का जनाब 
जिसने मेरे हर एक एहसान को 
बेमिसाल लफ्जो में पिरोया 
Aaj Kar Lene De Shukriya Tu Ada Jaane Kis Mod Par Hum Ho Jaye Juda Abhi Tak Mere Saath Jo Tu Chala Dil Ye Chahe, Chale Bas Yahi Silsila Shukriya Shukriya Shukriya.
अपनों ने छोड़ा साथ, परायों ने पकड़ा हाथ, Thank You है वक्त को जो सही वक्त पर कराई सबसे मुलाकात।
छोड़कर सोशल मीडिया का साथ, अपने यार दोस्तों एवं परिवार वालों को कर लो याद, दिन समय आने पर तुम करोगे खुद को धन्यवाद।
आप कलम हो तो मैं शब्द हूं,
मुझे अपने जीवन में लिखने के लिए,
मैं दिल से शुक्रिया कहती हूं।
प्रिय पति आपने मुझे हमेशा खुश रखा है, इसके लिए मैं आज आपको दिल से धन्यवाद कह रही हूं।
जीवन के उतार-चढ़ाव में कभी आपने साथ नहीं छोड़ा,
मुसीबत के समय कभी आपने मुंह नहीं मोड़ा।
थैंक यू हस्बैंड!
“THANK YOU” उस वक्त के लिए,
जब मैं लगभग मुस्कुराना भूल गया था
और तुमने मुझे हसायाँ.
गर्लफ्रेंड को शौपिंग कराने के बाद जब वो “THANKS” कहती हैं, तो कसम से जख्म पर नमक छिड़कने का ऐहसास होता हैं.
खुद से रखनी है कुछ उम्मीदें दूसरों पर भरोसा करके वक्त नहीं करना है बर्बाद, मेहनत के मार्ग पर चलकर ही एक दिन दे पाएंगे खुद को धन्यवाद।
धन्यवाद उन दोस्तों को जिनकी वजह से हमारे चेहरे पर हमेशा एक बड़ी से मुस्कान रहती हैं.
मैं शुक्रिया करूँ तेरे तो कहाँ तक करूँ… मैंने सर झुकाया कम तेरे एहसान बहुत हैं.
Kafi hain sapne dil ko behlane ke liye, Mohabbat karlo dil ko dukhane ke liye, Chahe bhale pade gham se vasta, Ek hamare jaisa dost rakhna sub gamon ko bhulane ke liye
मैं तो कांच का टुकड़ा था तुमने ही हीरा बनाया, कैसे शुक्रिया अदा करूँ तूने जो जीना सिखा दिया.
किसी का दिल ना दुखाऊं
मन से सदा बना रहे true,
प्यार से भरी जिंदगी देने के लिए ईश्वर को thank you.
आज कुछ ऐसा करे कि कल आप खुद को
उस काम के लिए धन्यवाद दे सके.
ह्रदय से कहा गया “धन्यवाद” आपकी उदारता को दर्शाता हैं.
मेरे सभी दोस्तों और प्रियजनों को बहुत बहुत
धन्यवाद जिन्होंने मुझे
जन्मदिन की शुभकामनाएं दी!!!
मैं शुक्रिया करू तेरा तो कहाँ तक करूँ,
मैंने सिर झुकाया कम तेरे एहसान बहुत है.
आज कुछ ऐसा करे कि कल आप खुद
को उस काम के लिए धन्यवाद दे सके.
शुक्रिया जो आपने मेरी मदद की अगर आप आज मेरा
साथ नहीं देते तो मैं यहाँ नहीं होता मेरी सफलता का
राज आप हो मैं आपका अहसान चूका नहीं सकता!!!

Thank You shayari , Thank You Shayari In Hindi , Thank You Quotes , Thank You Shayari Image , Thank You Shayari 2024 , Dhanyvad Par Shayari , Thanks Shayari

Toh dosto hamara ye Thank you shyari apko kaise lagi
kya ye shayari padhke apko maja aaya agar aaya to hame comment karke zaroor bataye. Ish POst ko padhne k liye Thank you …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *