Naseeb Dua Shayari | नसीब शायरी | नसीब पर शेर शायरी | Dua Shayari | दुआ पर शायरी | दुआ शायरी हिंदी में
Naseeb matlab ki taqdeer ya fortune jo ki hum sab ka alag alag hota hai toh aaj in kuch shayari k jariye se hum naseeb ko samajhte hai…
आपको जरूर पसंद आएंगे नसीब शायरी | नसीब पर शेर शायरी | Dua Shayari | दुआ पर शायरी | दुआ शायरी हिंदी में ।
Toote hue dilon ki…Duaa mere saath hai, Duniya teri taraf hai…Khuda mere saath hai.
सुनते हैं कि, मिल जाती है हर चीज़ दुआ से एक रोज़ तुम्हे मांग के देखा हमने खुदा से दुनिया भी मिले है, गम-ऐ-दुनिया भी मिला है वो क्यों नहीं मिलता, जिसे माँगा था खुदा से
यकीन था तुझ पर तू एक दिन जरूर मिल जाएगा.. मगर मुझे क्या पता था नसीब धोखा दे जाएगा..
तुम मेरा सोया हुआ नसीब फिर से जगा दो एक बार ही सही आकर मुझे गले से लगा लो..!
हर दम करू याद तुझे दुआओ में सदा खुश रहो प्यार की छाओं में इज़्ज़त हो तेरी सारी दुनिया की निगाहों में कोई गम न मिले तुझे ज़िन्दगी की राहो में
Duniya teri taraf hai…Khuda mere saath hai Toote hue dilon ki…Duaa mere saath hai
जब भी तन्हाई में आपकी याद आती है, तब मेरे होंठों पर बस एक ही फ़रियाद आती है, खुदा आपको जिंदगी में हर ख़ुशी दे दे, क्योंकि हमारी ख़ुशी आपके बाद आती है।
हर ख़ुशी खुदा आप का मुक़द्दर कर दे ख़ुशी क फूल से आप का दामन भर दे आप जिस दिन जिस लम्हे खुश हों खुदा उस लम्हे को 1000 बरस का कर दे
Paimana saamne hai to…Kuch gum nahin Nizaam Ab dard-e-dil ki koi…Dava mere saath hai
वफाओं की बातें की जफ़ाओं के सामने, ले चले हम चिराग़ हवाओं के सामने, उठे हैं जब भी हाथ बदली हैं क़िस्मतें, मजबूर है खुदा भी दुआओं के सामने।
क्या दुआ करूँ आय खुदा में उसके लिए… बस यही दुआ है क वो कभी किसी की दुआ का मोहताज न हो…
हो पूरी दिल की हर ख्वाहिश आपके, और मिले खुशियों का जहाँ आपको, अगर आप मांगे आसमा का एक तारा, तो खुदा देदे सारा आसमा आपको।
नसीब में कुछ रिश्ते अधूरे ही लिखे होते हैं लेकिन उनकी यादें बहुत खूबसूरत होती है
Jo naseeb mein hai wo chalkar aaega Jo Nahi hai wo aakar bhi Chala jaega
हमने चाहा आपको अपने चाहे किसी और को, हमारी दुआ है की खुदा न करे तुम्हे चाहने वाला, कभी चाहे किसी और को।
हमने ये तो नहीं कहा की, आपके लिए कोई दुआ ना मांगे, बस इतना कहते है की दुआ में, कोइ आपको ना मांगे।
नसीब पर तुझे यकीन है मुझे अपने जुनून पर यकीन है.. नहीं छोडूंगी तुम्हारा साथ कभी अपने वादे पर मुझे यकीन है
Tanhai kisko kehte hain…Mujhko pata nahin Kya jaane kis hasin ki…Duaa mere saath hai
खुदा से मांगी वो दुआ हो आप सदियों से किया वो इंतजार हो आप फिर क्यों दूरियाँ है दरमिया जबकि हमारे लिए हमारी जान हो आप
मेरे दिल ने जब भी दुआ मांगी है तुझे मांगी है तेरी वफ़ा माँगी है जिस मोहब्बत को देख के दुनिया को रश्क ए तेरे प्यार करने की वो अदा मांगी है
नसीब मिला दे मुझे उससे जिसकी मुझे तलाश है उसके ना होने से मेरी जिंदगी में गम ही पास है
ऐ ख़ुदा मेरे रिश्ते में कुछ ऐसी बात हो, मैं सोचूँ उसको और वो मेरे साथ हो, मेरी सारी ख़ुशियाँ मिल जाएं उसको, एक लम्हें के लिए भी अगर वो उदास हो।
किस कदर मुझको सताते हो तुम भूल जाने पे भी याद आते हो तुम जब भी खुदा से कुछ मांगता हु मेरे दिल की दुआ बन जाते हो तुम
ख्वाहिशे डूबती जा रही है प्यार के समुंदर में और गमों के बादल आते जा रहे है नसीब में
तू खुशबू की तरह महके खुदा करे तुझे वो कुछ मिले जिस की तू दुवा करे चाहत की बारिश में भीग जाए तू क़िस्मत में तेरी खुदा ऐसी वफ़ा करे
Naseeb Dua Shayari In Hindi
Naseeb ki baat mat kr… Dua taqdeer badal deti hai.
जीने की उसने हमें नई अदा दी है, खुश रहने की उसने हमें दुआ दी है, ऐ खुदा उसको खुशियाँ तमाम देना, जिसने अपने दिल में हमें जगह दी है।
तकदीर लिखने वाले एक एहसान लिख दे, मेरी मोहब्बत की तकदीर में मुस्कान लिख दे, ना मिले जिंदगी में कभी भी दर्द उसको, चाहे उसकी किस्मत में मेरी जान लिख दे।
नसीब शायरी | नसीब पर शेर शायरी | Dua Shayari | दुआ पर शायरी | दुआ शायरी हिंदी में
Toh dosto apko hamara ye shayari kaise lagi
kya ye shayari padhke apko maja aaya agar aaya to hame comment karke zaroor bataye.