सुकून शायरी | Sukoon Shayari | Sukoon Quotes | Sukoon Status
Sukoon Quotes And Shayari
Agar app sabhi dil ko sukoon dene wali shayari ko dhundte hua yaha tak aaye hai toh app bilkul sahi jagha aa pahuche hai.
Yaha apko behtarin sukoon shayari ki collection milenge jinko padhke apke dil ko sukoon milega aur kya pata apko inse pyar ho jaye….
जब इबादत बोझ से सुकून बन जाती है, फिर रब से इश्क हो जाता है..!
ना शायरी में मिलेगा, ना नग्मों में मिलेगा, ये सुकून बस माँ के क़दमों में मिलेगा।
जिन अँधेरी रातों में चीज़ें तक नहीं मिलती, आज वही मुझे सुकून मिल रहा है।
ना तुम मिले ना सुकून मिला, तेरे बाद ना फिर प्यार का फूल खिला।
अब बड़े हो गए तो ये जान चुके है की, इंसान या तो सुकून में रह सकता है या बड़े घर में।
सुकून की बात मत कर ऐ दोस्त, बचपन वाला इतवार जाने क्यूँ अब नहीं आता।
किसी और से दिल लगाते तो हम भी सुकून पाते, उसकी चाहत में यूँ सरेआम जलालत ना उठाते।
दूसरों को हंसी देकर मैं भी मुस्कुराता हूँ, दूसरों के सुकून से मैं भी सुकून पाता हूँ।
सुकून तो बचपन में मिलता था.. अब तो तनहाई में कटती है जिंदगी.. !
दिल में था जो मेरे एक सुकून दबा.. दिखाना चाहा मैंने तुम्हें कई मर्तबा..
ना करना जिंदगी में किसी की निंदा.. बगैर सुकून के होना पड़ेगा शर्मिंदा..
कोमल सा चेहरा जब से है देखा.. हाथों पर पाई सुकून की है रेखा..
सुकून की बात मत कर ऐ दोस्त, बचपन वाला इतवार जाने क्यूँ अब नहीं आता.
जो सुकून नहीं पूरे संसार में, वह सुकून है मेरे महादेव के दरबार में.
कभी ऐसा भी होता है कि सुकून के लिए, किसी दवा कि नहीं किसी के लफ्जों की जरूरत होती है.
कभी ऐसा भी होता है कि सुकून के लिए, किसी दवा कि नहीं किसी के लफ्जों की जरूरत होती है.
जब नज़रों में उनके हम नज़र आतें है वो ख़ुशी के चंद पल बरसों का सुकून दे जाते
सुकून छीनने वाले भी मांगते है अब जिन्दगी में सुकून
सुकून दुनिया की सबसे महंगी चीज है।
कोई मिले तो यूं मिले की वो मिले तो सुकून मिले।
आपको पता है की जो सुकून आपको देखने से मिलता है, वो सुकून शायद जन्नत में भी ना मिले।
कभी कभी किसी को देख लेना ही, सुकून पाने के लिए बहोत होता है।
बेबसी थान सी खुलती ही गयी सुकून कुछ पल में खर्च हुए सारे।
बचपन जो गया, सुकून साथ ले गया, चुनौतियों और जिम्मेदारियों का बोझ दे गया
दौलत का होना जरूरी नहीं जिंदगी में, सुकून का होना जरूरी है।
सुकून की तलाश में हम दिल बेचने निकले थे, खरीदार दर्द दे गया और दिल भी दे गया।
सुकून शायरी | Sukoon Shayari | Sukoon Quotes | Sukoon Status
Toh dosto apko hamara ye sukoon shyari apko kaise lagi
kya ye shayari se sukoon mehsus hua agar hua to hame comment karke zaroor bataye..