Good night is not only a word but a sweet message from a well-wisher. So here is some special Good Night Shayari & wishes hope you love it…
Emotional Good Night Shayari In Hindi | गुड नाईट शायरी
ज़िन्दगी में कुछ चीजो का “मज़ा ही कुछ और होता है” जैसे…. पढ़ते-पढ़ते रज़ाई में सोने का….!!!
झील सी गहरी नींद आपको आये, चाँद सा मुखड़ा गुरु जी का सपनो में आये, जब नींद से उठ के सुबह आप मुस्कुराये, तो सारी खुशियाँ आपकी झोली में समां जायें
पूरे दिन की थकान के बाद अब ये खुबसुरत रात आई है, सो जाए मीठें सपनों के साथ क्योंकी निंदीया रानी आई है. Good Night Lovely Dreams.
ये जो चाँद है मेरे दिल का अरमान है कहने को बहुत दूर है मुझसे, फिर भी रोशन इससे मेरा जहान है. शुभ रात्रि.
मीठी मीठी याद पलकों में सजा लेना; साथ गुज़रे पल को दिल में बसा लेना; चाहे ना आओ दिल में; मगर मुस्कुरा कर मुझे सपनो में बुला लेना! Good Night.
हो मुबारक सुहानी रात ख्वाबों में भी मिले रब का साथ, खुलें जब पलकें तो तमाम खुशियाँ हो आपके साथ. शुभ रात्रि.
फूलों की तरह महकते रहो, सितारों की तरह चमकते रहो, किस्मत से मिली है ये ज़िंदगी, खुद भी हँसो और औरों को भी हँसाते रहो।
सूरज का ढलना भी जरूरी है, चाँद का निकलना भी जरूरी है, ऐ वक़्त तू जरा भी न ठहर, इनका साथ देना भी जरूरी है. शुभ रात्रि
आंखे कितनी भी छोटी क्यो ना हो !! ताकत तो उसमे सारा आसमान देखने की होती है !! तो इन आखो को थोडा आराम देने का वक़्त आ गया है !!
2 line best good night status in hindi
शाम ढलते ही आपकी याद है आ जाती, सोचता हूँ आपसे मुलाकात हो पाती, गोद मे रखके सिर सो जाऊ सारी रात, और इस रात की कभी ना सुबह होती, Good Night Dear & Sweet Dreams of mine
अगर रातों को जागने से होती ग़मों में कमीं, तो मेरे दामन में खुशियों के अलावा कुछ भी न होता Good Night Dosto
मेरी पलकों का अब नींद से कोई ताल्लुक नही रहा, मेरा कौन है ये सोचने में रात गुज़र जाती है…!!!
चलो, सब कुछ छोडकर जल्दी जल्दी सो जाओ, बाद मे बोलना मत हम किसी और के सपनों में चले गए… ☘Good Night☘
आपके होठों पे मुस्कान भेज दूँ, आपके पास अपनी यादें भेज दूँ, सोने का हुआ है वक्त अभी, आपके लिए प्यारा सा ख्वाब भेज दूँ.
अच्छे ख्वाबो के साथ सोना नई उम्मीदों के साथ उठना! रजाई ने तुम्हें चारो तरफ से घेर लिया है, अपने आप को नींद के हवाले कर दो!
अगर रात को कोई आपके कमरे में आये, तुम्हारे बदन को चूमने लगे, गालो को किस करे, तो रोमांटिक मत बनना, और जल्दी से “गुड नाईट” लगाओ और मच्छर भगाओ..
Hindi Good Night Shayari
गम ने हसने न दिया ज़माने ने रोने न दिया इस उलझन ने चैन से जीने न दिया थक के जब सितारों से पनाह ली तब नीद आई तो तेरी याद ने सोने नही दिया ..!
जिन्दगी एक रात है, जिस में ना जाने कितने ख्वाब हैं, जो मिल गया वो अपना है, जो टुट गया वो सपना है, ये मत सोचो की जिन्दगी में कितने पल है, ये सोचो की हर पल में कितनी जिन्दगी है, इसलिए जिन्दगी को जी भर कर जी लो… आज रात मस्त होकर सो लो ॥
मीठी-मीठी यादों को पलकों में सजा लेना, साथ गुजारे पल को पलकों में बसा लेना, दिल को फिर भी न मिले सुकून तो, मुस्कुरा के मुझे अपने सवपनो में बुला लेना ॥
वो भी आधी रात को निकलता है और मैं भी ...... फिर क्यों उसे "चाँद" और मुझे "आवारा" कहते हैं लोग ?
आज आपके रात की अच्छी शुरुवात हो, प्यार भरे सपनो की बरसात हो, जिनको दिन भर ढूंडती रही आपकी पलके, रब करे सपनो में उनसे ही मुलाकात हो गुड नाईट....
दीपक अगर नूर ना होता, तन्हा दिल मजबूर ना होता, हम आपको "गुड नाईट" कहने आते, अगर आपका 'आशियाना' इतना दूर ना होता।
ऐसा लगता है कुछ होने जा रहा है; कोई मीठे सपनों में खोने जा रहा है; धीमीं कर दो अपनी रोशनी ए चाँद; मेरा कोई अपना अब सोने जा रहा है।
हर सपना खुशी पाने से पूरा नही होता, कोइ किसी के बिन अधुरा नहि होता, जो चांद रौशन करता है रात भर सब को, हर रात वह भी तो पूरा नहि होता। गुड नाईट
हम अपनों से खफ़ा हो नहीं सकते प्यार के रिश्ते बेवफा हो नहीं सकते तुम हमें भुला कर भले ही सो जाओ हम तुम्हे याद किये बिना सो नहीं सकते.
दिल की किताब में गुलाब उनका था, रात की नींद में ख्वाब उनका था, कितना प्यार करते हो जब हमने पूछा, मर जायंगे तुम्हारे बिना ये जबाब उनका था.
तेरे बिना कैसे गुज़रेंगी ये रातें, तन्हाई का गम कैसे सहेंगी ये रातें, बहुत लम्बी हैं घड़ियाँ इंतज़ार की, करवट बदल-बदल कर कटेंगी ये रातें।
होते कह नहीं सकते जो फसाना दिल का, शायद नज़र से वो बात हो जाए। क्या मुझे करते हैं इंतजार रात का, की शायद सपनों में मुलकत हो
मेरी सांसों में बिखर जाओ तोह अच्छा है बन के रूह मेरे जिस्म में उतर जाओ तो अच्छा है किसी रात तेरी भगवान में सर रख कर सो जाओ हमें रात की कभी सूबा न हो तोह अच्छा है..!!!
Sad Good Night Sms Shayari for Lovers
कुदरत के करिश्मे में अगर रात ना होती तो ख्वाबो में यूं मुलकत ना होति हर रिश्ते की वजह ये दिल ही है अगर ये दिल ना होता तो कोई बात ही ना होता
लाख करता हुं कोषिश की ये ना आए, आ ही जाति है कंभक्त याद आपकी, साड़ी सारी रात ना सोने देती है मेरे सनम प्यारी बात आप की
Romantic Good Night Sms in Hindi For Lover
सारी रात न सोये हम, रातो को उठ के कितना रोये हम, बस एक बार मेरा कसूर बता दे रब्बा, इतना प्यार करने बी क्यो न किसी के हुए गुंजन…
नहीं शिकवा मुझे कुछ बेवफाई का तेरी गिला तब हो अगर तूने किसी से निभा रहा हो
यूही कभी सपनों से दिल लगा करो, किसी के ख्वाबो में आया जया करो, जब भी दिल करे की कोई तुम भी सुबाह जगये, बस हमें याद करके पहले तो तो जया करो…
पल्को में क़ैद कुछ सपने हैं में, बैगाने है कुछ, तो कुछ अपने हैं, ना जाने कैसी कशिश सी है इन ख्यालो में कुछ लोग दूर हो कर भी कितने अपने हैं
"समाजदार हो तो समय से" "सोया करो" "और ज्यादा समाजदार हो तो, "हमारी गुड नित विश का इंतज़ार" "किया करो"
आपके दीदार को निकला है, तारे आपकी खुशबू से छा गई है, बहारे आपके साथ देखते हैं, कुछ ऐसे नज़र की चुप चुप के, चांद भी बस आप ही को निहारे।
Good Night For GF/BF
कुछ लोगो का साथ पल भर का होता है, कुछ लोगो का एहसास जिंदगी भर होता है, कभी मयुष ना होना मेरे दोस्त, नज़र उठा के देख कोई है जो तुझे याद करके ही सोता है..
ज़िंदगी 1 रात है जिसमे ना जाने कितने ख़्वाब है, जो मिल गया वो अपना है, जो टूट गया वो सपना है।
उसे शुभ रात्रि संदेश आ जाए तो नींद भोट अच्छी आती है।
नींद का साथ हो, सपनों की बारात हो, चांद सितारे भी साथ हो, या कुछ रहे न रहे, पर हमारी याद आपके साथ हो।
रात हुई वो सोने चले, मीठे सपने में खोने चले, ऐ चंद उन्हे मीठी-मीठी लोरी सुना देना, जब वो जवाब ना दे तो पलंग से गिरा देना।
रात क्या हुई रोशनी को भूल गए, चांद क्या निकला सूरज को भूल गए, मन कुछ डर हम ने आप को एसएमएस नहीं किया, टू क्या आप हम याद करना भूल गए।