15 August Status And Shayari In Hindi || Independence Day Shayari 2024

Every Year on the 15th of August we Indians celebrate our independence day because on the 15th of august 1947 we got freedom from the British government who ruled for 200 years in India.
Our great freedom fighters made this possible with their courage…
This year we will celebrate our 76th year of Independence, we also call this 75th independence day as Amrit Mahotsav..

राष्ट्रगान हम गाएंगे, तिरंगा लहरायेंगे,
हिन्दू मुस्लिम सिक्ख ईसाई मिल 
मिलकर स्वतंत्रता दिवस  मनाएंगे।
Happy Independence Day
मेरे भारत के सीमा प्रहरी का करता हूं सम्मान
भारत के अमर शहीद को कोटि कोटि प्रणाम...
Happy Independence Day
हम है वासी भारत के और यही हमारा नारा है,
सारे जहां से अच्छा हिन्दुस्तां हमारा
जय हिंद जय भारत
आपको और आपके परिवार को स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाये
एक देश है, एक वेश है, एक हमारा नारा
हम नौजवान हैं भारत के, भारत देश हमारा
Happy Independence Day
काले गोरे का भेद नहीं,
इस दिल से हमारा नाता है,
कुछ और न आता हो हमको,
हमें प्यार निभाना आता है.
स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाये
मैं मुस्लिम हूँ, तू हिन्दू है,
है दोनों इंसान,
ला मैं तेरी गीता पढ़ लूँ, तू पढ़ ले कुरान,
इस स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर
हैं मेरा बस एक ही अरमान
एक थाली में खाना खाए सारा हिन्दुस्तान.
Happy Independence Day
मेरे मुल्क की हिफाज़त ही मेरा फ़र्ज है,
और मेरा मुल्क ही मेरी जान है!
इस पर कुर्बान है मेरा सब कुछ,
नही इससे बढ़कर मुझको अपनी जान है!!
Happy Independence Day
चलो फिर से खुद को जगाते है,
अनुशासन का डंडा फिर घूमाते है!
सुनहरा रंग है स्वतंत्रता का शहीदों के लहू से,
ऐसे शहीदों को हम सब सर झुकते है!!
-स्वतंत्रता दिवस की बधाई!
मैं भारत बरस का हरदम अमित सम्मान करता हूँ
यहाँ की चांदनी मिट्टी का ही गुणगान करता हूँ,
मुझे चिंता नहीं है स्वर्ग जाकर मोक्ष पाने की,
तिरंगा हो कफ़न मेरा, बस यही अरमान रखता हूँ।
Happy Independence Day

<preसंस्कार और संस्कृति की शान मिले ऐसे, हिन्दू मुस्लिम और हिंदुस्तान मिले ऐसे हम मिलजुल के रहे ऐसे की मंदिर में अल्लाह और मस्जिद में राम मिले जैसे. Happy Independence Day

 

Kuchh Nasha Tirange Ki Aaan Ka Hain,
Kuch Nasha Matrbhumi Ki Shaan Ka Hai,
Hum Lahrayenge Har Jagah Ye Tiranga,
Nasha Ye Hindustan Ki Shaan Ka Hain..!!
Happy Independence Day
Azadi Ki Kabi Shaam Na Hone Dege
Shahido Ki Kurbani Badnam Na Hone Dege
Bachi H Jo 1 Boond B Lahu Ki Tb Tk
Bharat Ma Ka Anchal Nilam Na Hone Dege
Happy Independence Day
ज़माने भर में मिलते हे आशिक कई ,
मगर वतन से खूबसूरत कोई सनम नहीं होता ,
नोटों में भी लिपट कर, सोने में सिमटकर मरे हे 
Happy Independence Day
दे सलामी इस तिरंगे को
जिस से तेरी शान हैं,
सर हमेशा ऊँचा रखना इसका
जब तक दिल में जान हैं..!!
Jai Hindi, Jai Bharat !!
Happy Independence Day
मुकम्मल है इबादत और मैं वतन ईमान रखता हूँ,
वतन के शान की खातिर हथेली पे जान रखता हूँ !!
क्यु पढ़ते हो मेरी आँखों में नक्शा पाकिस्तान का ,
मुस्लमान हूँ मैं सच्चा, दिल में हिंदुस्तान रखता हूँ !!
हिंदुस्तान ज़िंदाबाद, जय हिन्द, जय भारत !!
Happy Independence Day
ज़माने भर में मिलते हे आशिक कई ,
मगर वतन से खूबसूरत कोई सनम नहीं होता ,
नोटों में भी लिपट कर, सोने में सिमटकर मरे हे कई ,
मगर तिरंगे से खूबसूरत कोई कफ़न नहीं होता.
Happy Independence Day
ना हिन्दू बन कर देखो
ना मुस्लिम बन कर देखों
बेटों की इस लड़ाई में
दुःख भरी भारत माँ को देखो
Happy Independence Day
Ye Baat Hawao Ko Bataye Rakhna ,
Roshni Hogi Chirago Ko Jalaye Rakhna ,
Lahu Dekar Jiski Hifazat Humne Ki,
Aise Tirange Ko Sada Dil Me Basaye Rakhna.
v
ज़माने भर में मिलते हे आशिक कई ,
मगर वतन से खूबसूरत कोई सनम नहीं होता ,
नोटों में भी लिपट कर, सोने में सिमटकर मरे हे कई ,
मगर तिरंगे से खूबसूरत कोई कफ़न नहीं होता.
Happy Independence Day
Bharat Ki Pehchan Hoo Tum,
Jammu Ki Jaan Hoo Tum,
Sarhad Ka Armaan Ho Tum,
Delhi Ka Dil Hoo Tum,
Aur Bharat Ka Naam Ho Tum.
Happy Independence Day
मैं भारत बरस का हरदम अमित सम्मान करता हूँ
यहाँ की चांदनी मिट्टी का ही गुणगान करता हूँ,
मुझे चिंता नहीं है स्वर्ग जाकर मोक्ष पाने की,
तिरंगा हो कफ़न मेरा, बस यही अरमान रखता हूँ।
Happy Independence Day
Chalo Phir Se Aaj Wo Nazara Yaad Kar Le,
Sahido Ke Dil Me Thi Jo Jwala Use Yaad Kar Le,
Jisme Behkar Aazadi Pahunchi Thi Kinare Pe
Desh Bhakto Ke Khoon Ki Wo Dhaara Yaad Kar Le
Happy Independence Day
अनेकता में एकता ही हमारी शान है
इसीलिये मेरा भारत महान है
जय हिंद जय भारत
Happy Independence Day
काले गोरे का भेद नहीं,
इस दिल से हमारा नाता है,
कुछ और न आता हो हमको,
हमें प्यार निभाना आता है।
Happy Independence Day
दे सलामी इस तिरंगे को,
जिससे तेरी शान है,
सर हमेशा ऊँचा रखना इसका,
जब तक दिल में जान है
Happy Independence Day
तैरना है तो समंदर में तैरों नालों में क्या रखा है,
प्यार करना है तो देश से करो औरों में क्या रखा है।
Happy Independence Day
ना पूछो ज़माने को, क्या हमारी कहानी है!
हमारी पहचान तो सिर्फ ये है की हम सिर्फ हिन्दुस्तानी है!!
“फना होने की इज़ाजत ली नहीं जाती,
ये वतन की मोहब्बत है जनाब पूछ कर की नहीं जाती…!!
वंदे मातरम् !”
Happy Independence Day
चड़ गये जो हंसकर सूली, खाई जिन्होने सीने पर गोली,
हम उनको प्रणाम करते हैं,जो मिट गये देश पर… हम उनको सलाम करते हैं…
स्वतंत्र दिवस मुबारक हो!
Happy Independence Day
आन देश की शान देश की, देश की हम संतान हैं,
तीन रंगों से रंगा तिरंगा, अपनी ये पहचान है!
Happy Independence Day

Independence Day Shayari 2022

अब तक जिसका खून न खौला,वो खून नहीं वो पानी है,
जो देश के काम ना आये वो बेकार जवानी है...
Happy Independence Day
क्यों मरते हो यारो सनम के लिए,
ना देगी दुपट्टा कफ़न के लिए,
मारना है तो मरो “वतन” के लिए 
“तिरंगा” तो मिले कफन के लिए… 
स्वतंत्र दिवस मुबारक हो!
Happy Independence Day
देश के लिए अपने जज्बात हम दिखा नहीं सकते,
पर मोबाइल पर भी राष्ट्र गान हो तो हम खाले हो जाते है।
Happy Independence Day
ना सरकार मेरी ना रौब मेरा ना कोई बड़ा सा नाम
बस एक छोटी सी बात का गौरव है,
मैं हिंदुस्तानी हूँ, और हिंदुस्तान मेरी जान।
Happy Independence Day
भूल न जाना भारत माता के उन सपूतों को
जिन्होंने हँस दिया अपना बलिदान,
चलो आज सपथ लेते है उनकी बलिदान को याद कर,
बनाना है इस देश को और भी महान।
Happy Independence Day
लहराएगा तिरंगा अपना इस ऊंचे आसमान पर,
नाम होगा हिंदुस्तान का सबकी जुबान पर,
खींच लेंगे जान उसकी उसके शरीर से जिसकी नजर उठेगी हिंदुस्तान पर।
Happy Independence Day

Independence Day Shayari 2022

कभी ठण्ड में ठिठुर कर देख लेना
कभी तपती धूप में जल कर देख लेना
कैसे होती है हिफाज़त मुल्क की
कभी सरहद पर चल के देख लेना
Happy Independence Day
कहने को बहुत कुछ बाकि है ,
देश के लिए कुछ करना बाकि है ,
ये माँ मुझे इतना तगत दे ,
कारज इस मिति का चुकाना बाकि है 
Happy Independence Day
कुछ बाते कहने से अपना नहीं होता ,
ये देश मेरा है,
किसी के कहने से ये पराया नहीं होता..
Happy Independence Day

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *