Papa Ke Liye Shayari In Hindi

Papa ke liye shayari

पिता परिवार का एक बहुत ही महत्वपूर्ण सदस्य है। वह वह है जो अपने माता-पिता, पत्नी और बच्चों सहित पूरे परिवार की देखभाल करता है। वह अपने परिवार के लिए रोटी और मक्खन लाता है और उनकी जरूरतों और अनुरोधों को पूरा करने की कोशिश करता है।

पिता एक ऐसे व्यक्ति हैं जो परिवार के सदस्यों के बीच सख्त अनुशासन बनाए रखते हैं और सभी का सम्मान करते हैं। वह अपने बच्चों को सही रास्ता दिखाता है और उन्हें उचित शिक्षा के माध्यम से अपने जीवन के लक्ष्यों को प्राप्त करने के लिए प्रेरित करता है। यह पिता ही थे जो अपने परिवार के साथ खड़े थे और समाज की बुराइयों से उनकी रक्षा करते थे। वह अपने परिवार की नींव के रूप में कार्य करता है, प्रत्येक सदस्य को प्यार और सम्मान से बांधता है।

miss you papa shayari in hindi
नसीब बाले हैं जिसके सर पे पिता 
का हाथ होता है ज़िद पुरी हो जाती 
हैं अगर पिता साथ होता हैं।
छोटे _छोटे संकट पर #माँ याद 
आती है मगर बड़े संकट पर हमेशा 
पापा ही याद आते है।
i love you papa shayari
“प्यारे पापा, सच्चे पापा…
बच्चों के संग,, बच्चे पापा…
करते हैं पूरी हर इच्छा
मेरे सबसे अच्छे पापा “
थके होते हुए थककर सोते नहीं देखा
पिता जी को मैंने कभी रोते हुए नहीं देखा
दुनिया में एक पिता ही एसा इन्सान है
जो चाहता है मेरे बच्चे मुझसे भी ज्यादा कामयाब हो
मुझे छाव में रखा खुद जलता रहा धुप में
मैंने देखा है एक फ़रिश्ता अपने पिता के रूप में

status era

पिता का हुक्म मानो,  ताकि खुशहाल रह सको
पिता के सामने नज़रे झुका कर रखो ,
ताकि भगवान तुमको दुनिया में आगे करे
नसीब वाले होते है वो जिनके सर पर 
पिता का हाथ होता है,
परेशानियां कम हो जाती है 
सब जब पिता का घर में वास होता है।
पिता के बिना ज़िन्दगी वीरान होती हैं,
तन्हा सफ़र में हर राह सुनसान होती हैं,
ज़िन्दगी में पिता का होना जरूरी हैं,
पिता के साथ से हर राह आसान होती हैं।
कभी हँसी और ख़ुशी का मेला है पिता,
कभी कितना अकेला और तन्हा है पिता,
माँ तो कह देती है अपने दिल की बात,
सब कुछ समेट के आसमान सा फैला है पिता।
पिता की मोजुदगी सूरज की तरह होती है सूरज गर्म जरूर होता है
लेकिन अगर ना हो तो अंधेरा छा जाता है ।
ज़िम्मेदारियो से लड़े है बेझिझक मेरे पीछे खड़े होते होते
औरो के लिए खुदा मेरे लिए तो सिर्फ मेरे पापा बडे है.
जो मांगता हु चुपचाप दे दिया कर 
ऐ जिंदगी तू कभी मेरे पिता के जैसी बन।
मेरी दुनिया मेरा जहान हो
मेरे लिए आप ही सबसे महान हो,
अगर मेरी माँ , मेरी जमीन
तो पापा आप मेरा पूरा आसमान हो
मेरी रब से एक गुजारिश है ,
छोटी से लगानी एक सिफारिश है
रहे जीवन भर खुश मेरे पापा
बस इतनी सी मेरी ख्वाहिस है
miss you papa shayari
पूरी दुनिया चाहे
क्यो न मेरे ख़िलाफ़
हो बस मेरे कंधे पर
मेरे पापा का हाथ हो !
मेरे होठो की हँसी मेरे
पापा की बदोलत है
मेरी आँखो मे खुशी मेरे
पापा की बदोलत है !

Papa Ke Liye Shayari

पिता वो अनमोल रिश्ता होता हैं,
जिसके गुस्से में प्यार होता हैं,
और डांट में अपनापन होता होता हैं।
“उंगली पकड़कर चलना सिखाया है हमको…
अपने नींद दे कर ,चैन से सुलाया है हमको…
अपने आंसू छुपा कर, हँसाया है हम को…
कोई दुख ना देना, ऐ खुदा…
जान मेरी ले लेना,अगर कभी रुलाया है उनको “
माँ-पापा के प्यार की
बात ही कुछ निराली होती है..
मुस्कुराते दोनों तो लगता,
दुनिया जैसे दिवाली मनाती है..
पापा हैं मोहब्बत का नाम पापा को हजारों सलाम,
कद दे फि़दा ज़िन्दगी आये जो बच्चो के काम,
papa best shayari 2 line
अगर मैं रास्ता भटक जाऊं,
मुझे फिर राह दिखाना पापा,
आपकी ज़रुरत हर कदम पर होगी,
नहीं और कोई आपसे बेहतर चाहने वाला।
वो जमीन मेरी वो ही आसमान है,
वो खुदा मेरा वो ही भगवान है,
क्यों मैं जाऊं उसे कहीं छोड़ के,
पापा के कदमों में सारा जहान है।
मेरी हर एक जरूरत
को उन्होने पूरा किया है
मुझे मेरी औकात से भी
ज्यादा उन्होने दिया है..!
बच्चो की खुशियां ही
तो जिंदगी है उनकी
उनसे प्यार करना ही
इबादत है पापा की..!
किस तरह बयान करूं
पापा की खूबियो को
शब्द नही मिलते
तारीफ-ऐ-काबिल होने को..!
पिता की सख्ती बर्दास्त करो, ताकि काबिल बन सको
बच्चे वसीयत पूछते हैं,
रिश्ते हैसियत पूछते हैं,
वह मेरे माता-पिता ही है,
जो मेरी खैरियत पूछते हैं।
रब से बस एक गुजारिश है,
छोटी सी लगानी एक सिफारिश है,
रहे हमेशा खुश मेरे पापा,
बस इतनी सी मेरी आपसे ख्वाहिश है।
पिता निम कि पेड़ जैसा होता हैं,
उसके पत्ते भले ही कड़वे हो,
पर वो छाया घनी और ठंडी देता हैं,
पापा मुझको भूल न जाना
गलतियां मेरे दिल पर मत लेना
भूल हो जाती हैं मुझ नादान से
अपनी बेटी को हमेशा गले लगाना
चार दिन भी कोई
दूसरा नहीं निभा सकता ,
जो किरदार बाप
पूरी जिंदगी निभाता हैं ।
मैं क्या छिपाऊ उनसे,
मेरी हंसी खुशी वो सब जानते है,
वो है पापा मेरे
जो मुझसे बेहतर मुझे जानते है।
आपका साया मुझे हमेशा हर मुसीबत से बचाता रहा हैं, आज आपके ना होने की वजह से मेरी जिंदगी में अकेला पन छा गया है।
जिंदगी में अच्छा लिबास हो तो उसे कुदरत कहते है ,
रंगीन दोस्त हो तो उसे जन्नत कहते है ,
हसींन हमसफ़र हो तो उसे मोहब्बत कहते है ,
और जिंदगी में आप जैसे पापा हो तो उसे किस्मत कहते है
सपने तो मेरे थे पर उनको पुरा करने का रास्ता,
कोई और दिखाए जा रहा था और वो थे मेरे पापा,
पिता की दौलत पर 
घमड़ करने में क्या खुद्दारी 
मजा तो तब है जब दौलत 
अपनी हो और घमड़ पिता 
करे। ..
मेरे होठों को हसी मिल जाती हे 
जब मिल जाता हे पापा का प्यार 
निराला बचपन भी खूबसूरत हो जाता हे 
जब मिल जाता हे पापा का प्यार 
मेरी पहचान आप हो पापा…
क्या कहूँ ,आप मेरे लिए क्या हो…
रखने को है पैरों के नीचे यह जमीन ,,,पर
मेरे लिए तो, मेरा पूरा आसमान आप हो “
वो हसरत पूरी कर देगा
वो मन्नत भी पूरी कर देगा
एक पिता बच्चो के खातिर
जन्नत भी पूरी कर देगा..!
आप हर बात को
बखूबी समझाना जानते है
बाप बेटे का यह रिश्ता है
फिर भी दोस्त बन जाते है..!
आप कि कमी खलती है मुझे
ये खालीपन तड़पता है
बस यु ही यादे दिल मे समेट
ये वक़्त गुज़र जाता है
मेरी हर ख़ामोशी को वो समझते थे, मुझे हमेशा जीतने की वो हिम्मत दिया करते थे। – I Miss You Papa
जीना है तो ऐसे जियो
की पिता को भी लगे
की हां मेंने एक
शेर पाला हे.
पिता की इज्ज़त करो ताकि इससे फायदा उठा सको
पिता का सम्मान करो ताकि तुम्हारी संतान तुम्हारा सम्मान करे
पिता की बाते गोर से सुनो , ताकि दुसरो की न सुननी पड़ी

तो आपको हमारा ये पोस्ट कैसा अलग?
अगर अच्छा लगा तो हमें कमेंट करें जरूर बताएं और ईश पोस्ट को अपने सारे दोस्तों के साथ शेयर करें और ऐसे ही मजेदार कंटेंट को पढ़ने के लिए हमारे वेबसाइट को अपने होमपेज पर बुकमार्क करें।
धन्यवाद

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *