[998+]Reality Life Quotes In Hindi

जीवन एक खूबसूरत यात्रा है जो हमारे सामने खुलती है, अनुभवों, भावनाओं और सबक से भरी हुई है जो हमें आकार देती है। प्रेरणा और मार्गदर्शन की हमारी खोज में, हम अक्सर सांत्वना, प्रेरणा और ज्ञान पाने के लिए शब्दों की शक्ति की ओर मुड़ते हैं। भाषा के विशाल क्षेत्र में, दुनिया में सबसे व्यापक रूप से बोली जाने वाली भाषाओं में से एक, हिंदी, गहन जीवन उद्धरणों का खजाना प्रदान करती है जो इसके वक्ताओं के साथ गहराई से प्रतिध्वनित होती है। ये Hindi Reality Life Quotes, उनकी समृद्ध सांस्कृतिक और भाषाई बारीकियों के साथ, मानव अस्तित्व के सार को समाहित करते हैं, हमें जीवन की सुंदरता, चुनौतियों और अनंत संभावनाओं की याद दिलाते हैं। हमारे साथ जुड़ें क्योंकि हम हिंदी में कुछ प्रेरक और विचारोत्तेजक जीवन उद्धरणों की एक रमणीय खोज शुरू करते हैं, जो ज्ञान और अंतर्दृष्टि को सामने लाते हैं जो हमारे दिलों को छूने और हमारे दृष्टिकोण को बदलने की क्षमता रखते हैं।

समय का खेल भी क्या निराला है.भरी जेब ने दुनिया से पहचान करवाई, 
और खाली जेब ने इंसानों की.
लोग कहते है वक़्त बुरा चल रहा है, किस्मत ही ख़राब है. 
अरे जनाब कभी अपने कर्मो पर भी नज़र डालो. 
कब तक यूँ वक़्त और किस्मत को कोसते रहोगे..
लोग अक्सर ये सोच सोच रोते और दुखी होते रहते है की वो साथ छोड़ गया या छोड़ गई सब धोके बाज़ है. तो जनाब ऐसा है…
गलती आपकी है जो उम्मीद लगा बैठते हो और जब ये उम्मीद टूटती है तो बहुत दुःख होता है फिर आप खुद का दोष देखने की बजाय दुसरो का देखते हो.
और रही बात साथ देने की तो मेरे दोस्त, तुम लोगो की बात करते हो यहाँ तो अक्सर खुद की परछाई भी अँधेरे मे साथ छोड़ देती है और मरने के बाद अपनी ही आत्मा शरीर का साथ छोड़ कर भाग जाती है ये तो फिर भी इंसान है .
सामने वाले के लिए आपकी जरूरत जितनी अधिक होगी 
वो आपसे उतने ही अच्छे लहज़े मे बात करेगा.
जरूरतों के हिसाब से लोगो के बात करने का तरीका भी बदल जाता है.
यूँ तो जिंदगी मुश्किलों से भरी है कब तक जिंदगी को कोसते रहोगे 
एक बार खुद मजबूत बन कर तो देखो यक़ीनन जिंदगी खुद आसान लगने लगेगी.
यूँ तो समस्या जिंदगी मे हर किसी के लिए हर दिन खड़ी है. 
पर जीतता वही है जिसकी सोच बड़ी है.
कभी किसी चीज का घमंड आजाए तो पहली ही फुर्सत मे
एक चक्कर, शमशान का लगा आना, 
तुमसे भी बेहतरीन लोग यहां “राख बने मिलेंगे”
दीवार पर लगी हर ईट यही सोच रही होती है 
कि मकान उसके दम पर खड़ा है.
ये वो ज़ालिम जमाना है जनाब जहा 
लोग टुइते हुए घरो की ईटे तक उठा ले जाते है |
छत को छत होने का बड़ा घमंड था एक मंजिल 
और क्या बनी छत जमीन हो गई.
भरोसा खुद पर रखो तो ताक़त बन जाती है और 
दुसरो पर रखो तो दुःख की पीड़ा बन जाती है
जीवन मे कुछ भी रखना लेकिन किसी दूसरे से उम्मीदें मत रखना 
क्योंकि सबसे ज़ादा दुःख इन्ही उम्मीदों के टूटने से ही होता है.
अपने ही शरीर को एक साथ 4 कंधो का सहारा देख कर
 मुर्दे की आत्मा भी यह सोच कर रो उठी, 
की एक ही काफ़ी था अगर जीतेजी सहारा मिला होता तो..
कर्म की गठरी बांध कर जग मे फिरे इंसान
 जो जैसा करे  वैसा भरे विधि का यहीं विधान.
कर्म करे किस्मत बने  , जीवन का यह मर्म, 
प्राणी तेरे भाग्य मे तेरा अपना कर्म.
तेरे गिरने मे तेरी हार नहीं ,तू आदमी है अवतार नहीं.
गिर, उठ, चल, और फिर से भाग जीत संक्षिप्त है
कब मिल जाए इसका कोई सार नहीं.
वक़्त तो रेत है फिसलता ही जाएगा, जीवन एक कारवाँ है चलता ही जाएगा, मिलेंगे कुछ खास इस रिश्ते के दरमियाँ थाम लेना उन्हें वरना कोई लौट के ना आएगा,
मुझे परखने मे पूरी जिंदगी लगा दि उसने
 काश कुछ वक़्त मुझे समझने मे लगाया होता.
मुसाफिर कल भी था और आज भी हूं बस फर्क इतना है 
कल अपनों की तलाश मे था और आज खुद की तलाश मे हूं.
बिकती है ना ख़ुशी, ना कहीं ग़म बिकता है लोग 
ग़लतफहमी मे है की शायद कहीं मरहम बिकता है|
इंसान ख्वाहिशो से बंधा हुआ एक जिद्दी परिंदा है
जो टूटी हुई उम्मीदों से ही घायल है और उमीदो से ही जिन्दा है.
कोई हालात को नहीं समझ पाता तो कोई जज़्बात को नहीं समझ पाता
ये तो बस अपनी अपनी समझ है कोई कोरा कागज़ भी 
पढ़ लेता है तो कोई पूरी किताब भी नहीं समझ पाता.
खोकर पाने का मजा ही कुछ और है रो कर मुस्कराने का मजा ही
 कुछ और है हार तो जिंदगी का हिस्सा है मेरे दोस्त
 इसलिए हारने के बाद जीतने का मजा ही कुछ और है.
ख़ुशी जल्दी मे थी रुकी नहीं लेकिन ग़म बड़ी फुरसत मे थे इसलिए रुक गए.

जिंदगी के सफऱ मे समय के साथ साथ लोगो की नज़रो मे भी 
क्या बदलाव आया पहले मुड़ कर  देखते थे अब देख कर मुड़ जाते है.
एक दिन पूछ ही लिया परछाई से की क्यों चलती हो
 हमेशा मेरे साथ तो वो भी बोली हंस कर, की दूसरा है ही कौन तेरे साथ.
किसी की आदत देखनी है तो उसे इज़्ज़त दो,, किसी की फितरत देखनी है तो उसे आजादी दो… किसी की नियत देखनी है तो उसे कर्ज दो… किसी के गुण देखने है तो उसके साथ खाना खाओ…. चारो का पता चल जाएगा..
खुद को खुश रखने के तरीके खोजे बाकि तकलीफे तो आपको खोज ही रही है.
हमेशा खुद को इतना छोटा जरूर रखे कि हर कोई आपके साथ बैठ सके 
और दिल तथा विचारों को इतना बड़ा रखिये कि जब 
आप खड़े हों तो कोई भी बैठा ना रहे.
गुस्से और नशे मे बड़े फैसले कभी ना लें.
खोल ले पँख अपने
अभी उड़ान बाकि है
धरती नहीं मंजिल तेरी
अभी पूरा आसमान बाक़ी है
यदि जीवन मे खुश रहना चाहते हो तो दुसरो से उम्मीदें करना बंद कर दो.
थक कर बैठा हूं
हार कर नहीं
बाजी हाथ से निकली है
जिंदगी नहीं…
जो लोग सदैंव दुसरो मे हजार अच्छाइयों को छोड़ सिर्फ दो तीन कमियों पर ध्यान देते रहते है
 अक्सर ऐसे लोग जीवन भर सच्चे प्यार के  लिए तरस जाते है.

Reality Life Quotes In Hindi

बचपन मे बार बार पूछा गया  एक सवाल की बड़े होकर क्या बनना है 
जवाब आज मिला है की फिर से बच्चा बनना है |
जिंदगी के तजुर्बे ने इतना तो सीखा ही दिया है  
की एक छोटा आदमी बड़े मौके पर काम आजाता है 
और एक बड़ा आदमी छोटी सी बात पर औकात दिखा जाता है |
यह दुनिया एसी है जनाब की यहाँ माचिस की जरूरत नहीं पड़ती
यहाँ तो आदमी , आदमी से जलता है |
जिंदगी जीनी है तो अपने दम पर जियो
वरना  दूसरों के दम पर जनाजे उठा करते है |
जिंदगी मे एक किस्सा गज़ब का देखा 
ज़िंदे को डूबता और मुर्दे को तैरता देखा 
एक बस कंडक्टर सी हो गई जिंदगी 
सफर भी रोज का है और जाना भी कही  नहीं 
हो सके तो जीवन मे  एक दूसरे  को समझने का प्रयास करे , 
बाकी परखने का काम समय पर छोड़ दें |
जिस रिश्ते की बुनियाद विश्वास होती है 
उस रिश्ते मे कसमें और वादों की कोई जगह नहीं होती
यदि आप सही हो तो आपको गुस्सा करने की कोई जरूरत नहीं ,
और यदि आप गलत हो तो आपको गुस्सा करने का कोई हक नहीं …
 
इंसान अपने सोच ,विचार ,और कर्म के कलम  से 
अपने भाग्य की  किताब लिखता है |
 
आने वाला भविष्य कितना अच्छा होगा या बुरा 
यह सब इंसान के द्वारा सोचे गए विचार और किए गए कर्म पर निर्भर करता है 
मन जितना कम भटकेगा जीवन मे सुख उतना ही अधिक मिलेगा.
आपकी खुशियाँ निर्भर करती है आपकी सोच पर की 
आप अपनी खुशियों का मुख्य स्त्रोत किसे मानते है?
आपकी इच्छाओं की लगाम तय करेंगी आपकी इच्छाओं की सीमा.

आपके इच्छाओं की सीमा तय करेंगी आपकी मानसिक सुख शांति.
आपकी मानसिक सुख शांति कब तक बरकार रहेगी 
यह आपके इच्छाओं की सीमा पर निर्भर करता है.
इंसान अपनी असीमित इच्छाओं की वजह से जीवन भर
 मानसिक सुख शांति से वंचित रह जाता है.
खुशियाँ पैसों की मोहताज़ नहीं होती 

 हमारे स्वाभाव संस्कारो की वो चादर है जो घर की इज्जत को ढक कर रखते है
कुछ लोग भरोसे के लिए रोते है है तो कुछ भरोसा करके रोते है.
हर दोस्त को हर राज ना बताओ दोस्तों के भी दोस्त होते है.
कुछ लोगो की ख़ामोशी के पीछे कई दर्द छुपे होते है
होली के बिखरे रंगो का निखार देख कर समझ आया की
 जीवन मे  निखरने के लिए बिखरना बहुत जरूरी हैं 
बहुत नजदीक से देखना पड़ता है 
ज़िंदगी को समझने के लिए 
आपकी नजरों मे यह सिर्फ  सफ़ेद बाल और झुर्रियां है  
लेकिन मेरे लिए बीते कई ज़मानों का तजुर्बा है 

 

कितने खूबसूरत होते हैं वो पल 
जो सिर्फ उस पल को मजे से जी रहे होते है
कुछ खूबसूरत यादों को जीने के लिए जिंदगी किसी उम्र की मोहताज नहीं होती 
यदि तमाम संघर्ष के बाद जिंदगी खूबसूरत ना होती
तो शायद काटो मे खिला  यह फूल इतना खूबसूरत ना होता
काटो से लड़ कर  खिला यह खूबसूरत फूल
हमें सिखाता है की जिंदगी मुश्किलों से लड़ कर ही  खूबसूरत बनती है |
शरीर मे जहर चला जाए तो उसका इलाज किया जा सकता है… 
लेकिन मन मे गलतफहमी का जहर घुल जाए तो उसका कोई इलाज नहीं…
बहुत दूर जाना पड़ता है सिर्फ यह जानने के लिए की नजदीक कौन है.
वक़्त आपका है चाहो तो सोना बना लो चाहो तो सोने मे गुजार दो..
वक़्त हालात  देख कर बदलते है और अपने मौका देख कर.
पीठ हमेशा मजबूत रखनी चाहिए
क्यकि शाबाशी और धोखा दोनों पीठ पीछे ही मिलते है.
सच्चे इंसान को झूठे इंसान के मुकाबले अक्सर ज्यादा सफाई देनी पड़ती है.
सच को तमीज ही नहीं बात करने की झूठ को देखो कितना मीठा बोलता है.
मन तो करता है की हार मन लू ‘ पर बाद मे याद आता है की अभी तो मुझे बहुत से लोगो को गलत साबित करना है.
जिंदगी मे इतना संघर्ष तो कर ही लेना चाहिए की अपने बच्चों का आत्मविश्वास बढ़ाने के लिए दुसरो का उदाहरण ना देना पड़े.
आधी जिंदगी पढ़ने मे गुजार दी और सीखा क्या, एक दूसरे को niicha दिखाना.
दुसरो की मजबूरियों का चुप कर शिकार करने वालो याद रखना जब वक़्त शिकार karta है तो चारो तरफ से करता है और खुल कर करता है.
उम्मीद हमें कभी छोड़ कर नहीं जाती बस हम ही उसे छोड़ देते है.
ना किसी के आभाव मे जिओ ना किसी के प्रभाव मे जिओ ये जिंदगी है आपकी बस अपने स्वाभाव मे जिओ.
अक्सर अकेलेपन से वही गुजरता है जो जिंदगी मे सही फैसले को चुनता है.
लोगो को इससे मतलब नहीं होता की आप क्या कर रहे है. लोगो का हुजूम तब जमा हो जाता है जब आप उस काम मे कामयाब हो जाते हो.
आपकी सफलता से लोग खुद वाकिफ हो जाएंगे की आपने मेहनत कितनी की थी…
जिंदगी की रेस मे जो log apko दौड़ कर नहीं हरा पाते वही लोग आपको तोड़ कर हराने की कोसिस करते है.
किसी की ख़ुशी को देख कर यदि आप भी खुश हो जाते हो तो यह आपकी स्वाभाव की खूबसूरती है.
जीवन इंटरनेट की तरह नहीं की जब चाहे कोई भी गाना लगा लिया, 
यह तो एक रेडियो की तरह है कब कौन सा गाना बज जाए पता ही नहीं चलता.
अपनी कुछ ख्वाहिशो का क़त्ल कर के देखो जिंदगी कैसे खुशियों से भर्ती है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *