भाई हमारे जीवन के सबसे महत्वपूर्ण हिस्सों में से एक हैं और भाई पर शायरी और मिस यू भाई शायरी हम से दूर भाई को याद करने के बारे में है..
भाई पर शायरी | Brother Shayari in Hindi | Miss you bhai Shayari
दुनिया को देखा, दुनिया के लोगो को देखा, पर देखा नहीं कही भाई मैंने कोई तेरे जैसा !
आँखों में आँसू पर चेहरे मुस्कान रखता हूँ जब भी आये याद भाई की तो छुपकर रो लेता हूँ !
जब मेरे पीछे मेरे भाई का साथ हैं तो मेरे हौसले किस प्रकार बुलंदियों को छूने से डर सकते हैं.
Brother Shayari In Hindi | भाई के लिए शायरी
खुल के जीना सिखाता हैं और परेशानियों से कैसे निपटा जाये यह सिर्फ भाई ही सिखाता हैं.
हुकूमत वही करता है जिसके दिलो पे राज होता है यू तो गली के मुर्गे के सिर पे भी ताज होता है
भगवान भी उसकी मदद करता है जो अपने भाई की मदद करता है
भाई पर शायरी | Bhai Shayari (Brother Shayari in Hindi)
भाई की याद में शायरी
पास नहीं तो क्या हुआ, मेरा भाई मेरे दिल के करीब हैं।,
मेरा भाई मेरा यार है, और जिसके पास सच्चा यार है उसके पास सारा संसार है।,
Bhai Status
मेरी ताकत, मेरा वो सहारा है, भाई तू मुझे जान से भी प्यारा हैं|
उस वक्त शर्म से झुक जाती है आँखे, जिस भाई को दुश्मन समझो वही सहारा दे
आशा करता हूं आपको पढ़ने के लिए धन्यवाद,भाई पर शायरी | Bhai Shayari (Brother Shayari in Hidi) पसंद आया होगा अगर आया है तो ईश पोस्ट को अपने दोस्तों से और अपने प्रियजानो से शेयर करे और ऐसी ही दिलचस्प शायरी के लिए हमारे वेबसाइट पर विजिट करें