थोड़ी तमीज से बात करना हमसे,
हम बड़े बदतमीज हैं..!!
हमें ना हुक्म का इक्का बनना है ,ना रानी या बादशाह,
हम जोकर ही अच्छे है जिसके नसीब में आयेंगे बाजी पलट देंगे।
हम आएसा पत्ते है
जो पूरा खेल को
बदल सकते है.|
नफरत ही करो तुम हमसे,
मोहब्बत करने की तुम्हारी औकात नहीं..!!
बड़ा फर्क होता हैं हीरो और जोकर में,
बड़ा असर होता हैं असफलताओं की ठोकर में।
अगर हम हसा सकते है
तो समझ लेना
हम कुछ भी कर सकते है.|
अगर मैं नफरत के काबिल हूं,
तो जरूर कीजिए..!!
हरा के दिखाओ तो सही
मान जायगे हम हार गये.|
जितनी इज्ज़त दे सकता हूं,
उतनी उतार भी सकता हूं..!!
लोग मुझपर हँसते हैं क्योंकि मैं अलग हूँ और मैं,
लोगों पर हँसता हूँ क्योंकि वे सब एक जैसे हैं।
हर कोई हमारे ख़ुसी से खुश न्ही होता
इसलिए अपना दुख हर किसी को मत दिखाओ|
हम दुनिया से अलग नहीं हैं,
हमारी दुनिया ही अलग है..!!
सच्चाई ये नही की लोग बदल जाते है,
सच्चाई ये है की लोगो के नकाब उतर जाते है।
हुमको दर्द से डर न्ही लगता
क्यू के जिंदगी ही साथ न्ही देती
दर्द क्या देगा.|
लहरें समुंदर से उठती है, किनारों से नहीं
बादशाही हौसले से होती है सहारो से नहीं..!!
बेशक ताश के पत्तों में लाखों गवा दिये,
पर रुतबा आज भी ईतना है कि,
बेगम आज भी हमारे ईशारो पे चाल चलती है।
कुछ राज हमने भी
दाफनाई है जिंदगी मैं.|
अच्छे होते हैं हम जैसे बुरे लोग,
अपने सिवा किसी का बुरा नहीं सोचते..!
हम आज चुप है
पर मेरा अंदर का शेर
सोया हुवा है मरा न्ही है.|
तुम हो बादशाह सल्तनत के,
हम भी मुक़ाबले में कम ऩही,
बेगम के खिताब से नवाज़े गये,
चाहे ताश की दुनिया के सही।
पल भर के ख़ुसी के लिए
इतना ठोकर खाया हूँ
के बन गया हूँ मैं एक जोकर.|
तुम तो दो कदम में ही लड़खड़ा गय,
गुजरे हैं सौ बार ऐसे इम्तिहानो से हम..!!
ताश के पत्तो का ये खेल,सदियों से,
हम भी पैनी नज़र से देख रहे है,
हर ताश के साथ पीस पीस कर,
जीतने की कला अब सिख रहे है।
दुनिया मज़ाक उराती है मेरा
लेकिन उनको ये पता न्ही है
की उनकी मुस्कराने के वजह
कई बार मैं होता हूँ.|
होंगे अच्छे लोग भी दुनिया में,
मैं तो बुरा हूं साफ कहता हूं..!!
ताश का जोकर और अपनों की ठोकर,
अक्सर जिंदगी की बाजी घुमा देते है।
हसी आती है ना मुझे देख के
हसो और ज़ोर्से हसो
न्ही तो कहीं मैं तुम्हारे
दर की वजह ना बन जाव.|
मुझे मत ढूंढो हजारों में,
हम बिका नहीं करते बाजारों में..!!
जीतने मेरे बारे मैं सोचोगे
उतना हे उलाजते जाओगे.|
मैं अपनी इस अदा पर गुरूर करता हूं,
प्यार हो या नफरत भरपूर करता हूं..!!
उजालों में तो मिल ही जाएगा कोई ना कोई ,
तलाश करनी है तो उसकी करो जो अँधेरों में तुम्हारा साथ दे।
हम किसी को समझते न्ही
बस लोगो के बातें सुनते है.|
कुछ को हकीकत, कुछ को ख्वाब करना है…
बहुत से लोग हैं जिनका हिसाब करना है..!!
खुद से कभी दुश्मनी मत करो
दुनिया को न्ही बस खुदको प्यार करो
कुबूल हमने कर लिया आज प्यार का पैगाम,
होगा सो देखा जायेगा आज इश्क़ का अंजाम।
हम अगर दुश्मनी दिल से निभाते है
तो सोचो प्यार कैसे निभाते होंगे.|
हर बार दिल से ये पैगाम आए,
ज़ुबाँ खोलूं तो तेरा ही नाम आए,
तुम ही क्यूँ भाए दिल को क्या मालूम,
जब नज़रों के सामने हसीन तमाम आए।
मुस्कुराओ, क्योंकि यह लोगों को भ्रमित करता है,
मुस्कुराओ, क्योंकि यह समझाने से,
ज्यादा आसान है कि तुम्हारे अंदर क्या है।
हर कोई हमारे ख़ुसी से खुश नहीं होता
इसलिए अपना दुख हर किसी को मत दिखाओ
कुछ को हकीकत,कुछ को ख्वाब करना है,
बहुत से लोग हैं जिनका हिसाब करना है।
मुस्कुराओ, क्योंकि यह लोगों को भ्रमित करता है,
मुस्कुराओ, क्योंकि यह समझाने से,
ज्यादा आसान है कि तुम्हारे अंदर क्या है।
तुम हो बादशाह सल्तनत के,
हम भी मुक़ाबले में कम ऩही,
बेगम के खिताब से नवाज़े गये,
चाहे ताश की दुनिया के सही।
आज फिर एक बार,
हवा का झौंका सब याद दिला देगा उसे,
फिर से कि, क्यों वो ऐसा है जैसा वो है।
लोग मुझपर हँसते हैं क्योंकि मैं अलग हूँ और मैं,
लोगों पर हँसता हूँ क्योंकि वे सब एक जैसे हैं।
जब भविष्य धुंधला पड़ने लग जाता है तब आपको,
वर्तमान पर फोकस करने की जरूरत है।
बड़ा फर्क होता हैं
हीरो और जोकर में,
बड़ा असर होता हैं
असफलताओं की ठोकर में।
अगर जीत के लिए हारना परे,
तो हार मंजूर है हमें.
कुछ राज हमने भी
दाफनाई है जिंदगी में.
हमको दर्द से डर नही लगता
क्यू के जिंदगी ही साथ नही देती
दर्द क्या देगा.
जो मुझे हराना चाहता है
मेरी जीत का जशन पे ज़रूर आना