वक़्त का पहिया कलाईयों पे बांध लेने से कुछ नहीं होगा जनाब, उसके साथ चलके उसको आजमाना भी पड़ता है..!
बिछड़े वक़्त को तुम क्या जानोगे जनाब, बड़ा दर्द देता है ये दिल को..!
सुना है तुम्हे फ़ुरसत नहीं मुझे मिलने की, तुम कहो तो थोड़ा वक़्त भेज दू..!
वक्त पर शायरी
हमारा वक़्त तो तभी आता है, जब हम बुरे वक़्त से गुजरते है..!
रात तो ढल जायेगी वक़्त के पाबंद के साथ, देखना तो ये है सफ़र कितना होगा दीयों के पास..!
Bura Waqt Shayari
आने जाने वालों को आते जाते रहने दो, ऊंचाइयों पर पहुंचने वाले लोग अक्सर अकेले होते हैं..!
रूठे नहीं है रिश्ते… टूट ही गए हैं, अब वक्त से हम उम्मीद क्या रखें..
आ जाएंगे एक दिन फरिश्ते धरती पर, अच्छे वक्त की मैंने इतनी दुआएं मांगी है
मतलब की यारी तो जमाने को है, वक्त बदलने पर भी ना बदले ऐसे यार चाहिए..!!
इतना गुरूर ना कर ऐ बुरे वक्त, तेरा भी वक्त आएगा, हां तू भी गुज़र जाएगा..!!
मोहब्बत में इक ऐसा वक़्त भी दिल पर गुज़रता है कि आँसू ख़ुश्क हो जाते हैं तुग़्यानी नहीं जाती
तुम बड़े अच्छे वक़्त पर आए आज इक ज़ख़्म की ज़रूरत थी
प्यार का पहला ख़त लिखने में वक़्त तो लगता है नए परिंदों को उड़ने में वक़्त तो लगता है
Waqt shayari in hindi
तुमसे मिल कर इतनी तो उम्मीद हुई है इस दुनिया में वक़्त बिताया जा सकता है
जिन्दगी में अगर बुरे वक्त नही आतेतो अपनों में छुपे गैर, और गैरों में छुपे हुए अपनेकभी नजर नही आते।
आँखों की नमी बढ़ गई,बातों के सिलसिले कम हो गए, जनाब ये वक़्त बुरा नहीं है,बुरे तो हम हो गए।
गुजर गया है वक्त और अब मेरे हालात खराब है, जिसे माने थे जिंदगी का बेहतरीन हिसा, अब वो हमसे नाराज़ है।
आंखों में नमी थी, अब बातों के सिलसिले ना रहें, साहब ये वक्त बुरा ना था, वक्त के साथ अपने बदल गए।
समय का पैया भी कुछ अजीब सा था, मांगते थे हम वक्त उनसे, वो किसी और के साथ वक्त गुजरता रहा।
Time Status
तुमने वो वक़्त कहां देखा जो गुज़रता ही नहीं, दर्द की रात किसे कहते हैं तुम क्या जानो।
कभी खिलाफ़ तो कभी साथ होता है, इंसान की बर्बादी में वक़्त का भी हाथ होता है।
आशा करता हूं आपको पढ़ने के लिए धन्यवाद,Waqt shayari In Hindi पसंद आया होगा अगर आया है तो ईश पोस्ट को अपने दोस्तों से और अपने प्रियजानो से शेयर करे और ऐसी ही दिलचस्प शायरी के लिए हमारे वेबसाइट पर विजिट करें..