Success हर किसी को आसनी से नहीं मिलती है इसके लिए हमें बहुत संघर्ष करना पड़ता है बहुत साड़ी कथिनैयो से गुजारना भी पड़ता है…
Sucess Motivational Shayari In Hindi
“समझदार व्यक्ति खुद गलतियां नही करता है, बल्कि दुसरो की गलतियों से जीवन की सच्चाई परख लिया करता है”
“ज़ीन्दगी बदलने के लिए लड़ना पडता हे, ओर आसान करने के लिए समझना पड़ता है।”
“सपने को पाने के लिए समझदार नहीं पागल बनना पड़ता है”
“जीतने का मजा तब ही आता है,जब सभी आपके..हारने का इंतजार कर रहे हो!”
“इंसान कहता हैं कि पैसा आये तो मैं कुछ कर के दिखाऊ और पैसा कहता हैं कि तू कुछ कर तो मैं आऊं.”
Success Motivational Shayari
“अच्छे लोगों की सबसे बड़ी खूबी यह होती है कि उन्हें याद रखना नहीं पड़ता, वो याद रह जाते है”
“दुसरो की मदत करते हुए यदि दिल में ख़ुशी हो, तो वही सेवा है बाकी सब दिखाबा है।”
“अच्छी किताबे, और अच्छे लोग तुरंत समाज में नहीं आते, उन्हें पढ़ना पड़ता है। ”
“लोग आपका लिए क्या सोचते है वह कभी बताएंगे नहीं ! अगर आप ध्यान दे तोह लोग जरूर व्यक्त करते है !”
“प्यार से भागना आपको चोट से नहीं बचाता, वो दर असल प्यार पाने से रोकता है।”
“डिग्री ना होना फायदेमंद भी है, डिग्री वाले एक ही काम करते है| जिनके पास डिग्री नहीं वो कुछ भी कर सकते है।”
Success Shayari
“रिश्ता दिल से होना चाहिए, शब्दों से नहीं, नाराजगी शब्दों में होनी चाहिए, दिल में नहीं!”
“जिन्दगी वह नही है, जो आपको मिलती है जिन्दगी वह है, जो आप बनाते हो।”
“मैं सुनता हूँ और भूल जाता हूँ, मैं देखता हूँ और याद रखता हूँ, मैं करता हूँ और समझ जाता हूँ।”
“खुशियां बनी-बनाई नहीं मिलतीं। वे आपके स्वयं के कार्यों से उत्पन्न होती हैं।”
“दुनिया के लिया आप शायद सिर्फ़ एक शख्स हों, लेकिन किसी शख्स के लिए आप उसकी सारी दुनिया है।”
“प्रसन्नता बाहरी परिस्थितियों पर निर्भर नहीं करती, वो हमारे मानसिक दृष्टिकोण से संचालित होती है.”
“सफलता की ख़ुशी मानना अच्छा है पर उससे ज़रूरी है अपनी असफलता से सीख लेना |”
“कामयाब होने के लिए कई बार हमें जो है उसी में शुरुआत कर लेनी होती है, भले तैयारी पूरी ना हो क्योंकि यह इंतजार करने से काफी बेहतर है।”
Success Shayari In Hindi
“कामयाब लोग अपने फैसले से दुनिया बदल देते है, और नाकामयाब लोग दुनिया के दर से अपने फैसले बदल लेते है।”
“बीच रास्ते से लौटने का कोई फायदा नहीं, लौटने पर भी उतनी ही दूरी तय करनी पड़ेगी जितनी दूरी तय कर लक्ष्य तक पहुच सकते है।”
“हारा तो मैं तब भी न था, जब मैं वाकई में हार चुका था …अब तो खैर जीतने की एक आदत सी पड़ चुकी है !”
“कुछ भी असंभव नहीं जो सोच सकते है वो कर सकते है| और वो भी सोच सकते है जो आज तक नहीं किया।”
“अच्छे शिष्टाचार का परिक्षण बुरे शिष्टाचार के साथ धैर्यपूर्वक रहना है”
“धैर्य रखिये . आसान बनने से पहले सभी चीजें कठिन होती हैं.”
“बेहतर काम न करने की वजह या वक्त न होने का बहाना मत बनाइयें, आपका दिन भी २४ घंटे का ही होता है और सफल लोगो का भी।”
“ठोकरें खा कर भी ना संभले तो मुसाफ़िर का नसीब, वरना पत्थरों ने तो अपना फर्ज़ निभा ही दिया ।”
“जो आपके साथ दिल से बात करता हो, उनको कभी दिमाग से जवाब मत देना।”
“जो व्यक्ति धैर्य का मालिक है वो बाकि सभी चीजों का मालिक है ”
“जरुरी नहीं कि जिन्दगी में हमेशा दूसरा मौका मिले, पहले मौके को हाथ से ना जाने दे।”
“विचार से कार्य की उत्पत्ति होती है, कर्म से आदत की उत्पत्ति होती है और चरित्र से आपके भाग्य की उत्पत्ति होती है।”
“किसी व्यक्ति के लिए स्वयं पर विजय पाना सभी जीतों में सबसे पहली और महान है.”
“हम अपनी ग़लतियों के लिए बहुत अच्छे वक़ील बन जाते हैं ; और दूसरों की ग़लतियों के लिए बहुत अच्छे न्यायाधीश।”
“मुस्कान हृदय की मधुरता की तरफ इशारा करती है, और शांति बुद्धि कि परिपक्वता की तरफ इशारा करती है. और दोनों का ही होना मनुष्य की संपूर्णता की तरफ इशारा करती हैं”
“वन की अग्नि चंदन की लकड़ी को भी जला देती है अर्थात दुष्ट व्यक्ति किसी का भी अहित कर सकता है।”
“जब पहली प्रेम कहानी सुनी तो तुम्हे खोजना शुरू किया, बिना समझे कि ये कितना अजीब है, प्यार करने वाले अंत में नहीं मिलते वे हमेशा एक दुसरे के साथ है।”
“अपनी चाहत की चीज़ों को पाने की कोशिश के साथ साथ , जो चीजें आपके पास हैं उन्ही से खुश रहना सीखें !”
Motivational Shayari in Hindi for Success
हो के मायूस ना यून शाम से ढलते रहिए, ज़िंदगी भोर है सूरज सा निकलते रहिए, एक ही पावं पे ठहरोगे तो थक जाओगे, धीरे-धीरे ही सही राह पे चलते रहिए.
सामने हो मंज़िल तो रास्ते ना मोड़ना, जो भी मॅन में हो वो सपना ना तोड़ना, कदम कदम पे मिलेगी मुश्किल आपको, बस सितारे चुन-ने के लिए कभी ज़मीन मत छोड़ना.
कुछ कर के दिखा दिया, की काम बहुत हैं, इस जहाँ मैं जीतने वाले मुक़ाम बहुत हैं, मुकम्मल शख्स वही जो दुनिया को बदल डाले, रोज़ मार मिटाने वाले नाम बहुत हैं.
नज़र को बदलो तो नज़ारे बदल जाते है, सोच को बदलो तो सितारे बदल जाते है, कश्ती बदल ने की ज़रूरत नही, दिशा को बदलो तो किनारे खुद-ब-खुद बदल जाते है.
पर हर छोटे से लम्हे को तू जी भर के जी ले, ख्वाब सी इस ज़िंदगी में, ख्वाब ऐसे बुन, की लेके रुखसत इस जहाँ से खुले जब आँखें तेरी तब कर खुदा से सामना कभी झुके ना तेरी नज़र......
निगाहो में मंज़िल थी, गिरे और गिर कर संभालते रहे, हवाओ ने बहुत कोशिश की, मगर चिराग आँधियो में भी जलते रहे.
जिस व्यक्ति ने अपनी आदतें बदल लीं वो कल बदल जाएगा, और जिसने नहीं बदलीं, उसके साथ कल भी वही होगा जो आज तक होता आया है
चाहे तालियां गूँजें या फीकी पड़ जाएँ, अंतर क्या है ? इससे मतलब नहीं है कि आप सफल होते हैं या असफल. बस काम करिये, कोई काम छोटा या बड़ा नहीं होता.
सफलता हमेशा अकेले में गले लगाती है.! लेकिन असफलता हमेशाआपको सबके सामने तमाचा मारती है..! यही जीवन है.
एक ‘इच्छा’ कुछ नहीं बदलती, एक ‘निर्णय’ कुछ बदलता है, लेकिन एक ‘निश्चय’ सब कुछ बदल देता है.
“जब दिमाग कमजोर होता है तो परिस्थितियां समस्या बन जाती हैं, जब दिमाग स्थिर होता है तो परिस्थितियां आसान बन जाती हैं, जब दिमाग कमजोर होता है तो परिस्थितियां अवसर बन जाती हैं”
“उतार चढ़ाव ज़िन्दगी का हिस्सा है. कई बार आप उनकी नजरों में भी गिर जाते हैं जिनके दिन की शुरुआत आपको याद कर के हुआ करती थी. आप ताउम्र किसी के हीरो नहीं बने रह सकते.”
“शिक्षा सबसे अच्छी मित्र है.एक शिक्षित व्यक्ति हर जगह सम्मान पता है. शिक्षा सौंदर्य और यौवन को परास्त कर देती है.”
आशा करता हूं आपको पढ़ने के लिए धन्यवाद,Sucess Motivational Shayari In Hindi 2024 पसंद आया होगा अगर आया है तो ईश पोस्ट को अपने दोस्तों से और अपने प्रियजानो से शेयर करे और ऐसी ही दिलचस्प शायरी के लिए हमारे वेबसाइट पर विजिट करें..