हर कोई किसी न किसी समय स्वार्थी होता है और यह रिश्ता स्वार्थी उद्धरण हिंदी में केवल रिश्ते से संबंधित शायरी को समर्पित है…
Relationship Selfish Quotes In Hindi
आपके अंदर कितने ही अच्छे गुण क्यों ना हो, पर लोग केवल आपकी बुराइयों को ही जानने का प्रयास करते हैं।
स्वार्थी व्यक्ति सदैव दूसरो के मुकाबले अपने कर्त्तवीयों को ही अधिक मूलयवान मानता हैं।
मतलबी लोग और झूठे वादों से तो तन्हाई ही बेहतर हैं ।
स्वार्थी लोगो में एक खास बात जरूर होती हैं की वह अपनों और प्रायो को एक समान दृष्टि से ही देखते हैं।
जीवन में लोग आपका साथ तब तक निभाएंगे जब तक उनका मतलब पूरा नहीं हो जाता।
जिन लोगो को आपसे दूर होना होता हैं वह आप में कोई ना कोई दोष निकालकर आपसे दूर हो ही जातें हैं।
इस जमाने में कुछ लोग इतने स्वार्थी हैं की आप उनके सामने अपना सर भी काट कर रख देंगे तब भी वह खुश नहीं होंगे।
मतलबी उन लोगो के लिए बनिए जो आपकी कदर नहीं करते, उनके लिए नहीं जो आपकी कदर भी करते हैं और प्रेम भी।
इस जमाने में पराये कम अपने ज्यादा स्वार्थी होते हैं।
अगर मतलबी लोग ना हो तो जिंदगी इतनी बुरी भी नहीं हैं।
इस स्वार्थी जमाने में लोग सिर्फ अपने लिए ही जीते हैं अपनों के लिए नहीं।
जब स्वार्थी व्यक्ति नमस्कार करने लगे तो सावधान हो जाना चाहिए।
इस दुनिया में लोग आपकी उतनी ही बातें याद रखते हैं जितने में उसका स्वार्थ पूरा हो जाये।
स्वार्थी व्यक्ति कभी भी समाज में अपने लिए सम्मान का अवसर प्राप्त नहीं कर पता हैं।
कई वर्ष के टूटे रिश्ते भी जुड़ जातें हैं, अगर सामने वाले बैठे व्यक्ति को आपकी जरुरत हैं तो।
ऐसे लोगो से सदा बचके रहिएगा जिनके दिलों में भी दिमाग होता हैं।
आज इतना स्वार्थी हो चूका हैं मानव की स्वयं के लाभ के लिए वह अपनों को भी दर्द पहुंचाने से कतराता नहीं हैं।
जिन लोगो को आपकी कदर नहीं उनसे दूर हो जाना ही लाभदायक होता हैं।
जिंदगी तो तभी बदल गयी थी, जब वो लोग बदल गए जिन्हे हम अपनी जिंदगी मानते थे।
हम क्या किसी को बेगाना करेंगे, बस जिसका मन हमसे भर जाता हैं वही हमको छोड़ जाता हैं।
Selfish Family Quotes and Statusबहुत सोचना पड़ता है मुँह खोलने से पहले क्योकि
दुनिया अब दिल से नही दिमाग से रिश्ते निभाती है !
जो व्यक्ति अपनी गलतियों को स्वीकारना नहीं
जानता वह एक अच्छे रिश्ते की शुरुवात कैसे कर सकता हैं।
परिवार के बिना हर
इंसान इस दुनियां में अकेला है।
पता था मुझे की वो मुझे कितना चाहती हैं, पर अफ़सोस ये नहीं पता था की केवल अपने मतलब के लिए चाहती हैं। आपके अंदर कितने ही अच्छे गुण क्यों ना हो पर लोग केवल आपकी बुराइयों को ही जानने का प्रयास करते हैं। त्यौहार में खुशनुमा माहौल बन जाता हैं, जब खुश होकर पूरा परिवार मनाता है।
ये दुनिया दिखावे की बनी हुई है यहाँ अपने तो असली में हैं पर उनका अपनापन दिखावे का है ! मतलबी लोग और झूठे वादों से तो तन्हाई ही बेहतर हैं । परिवार की कीमत उनसे जाकर पूछो, जो खाली पेट आधी रात सडकों पर सोते हैं।
बहुत दर्द होता हैं जब वो इंसान आपसे अपने मतलब पूरे करने लगता हैं जिसको आप अपनी जान से भी ज्यादा चाहते हैं। स्वार्थी लोगो में एक खास बात जरूर होती हैं की वह अपनों और प्रायो को एक समान दृष्टि से ही देखते हैं। एक दुनिया मेरी भी है, जहाँ सिर्फ मै और मेरी खुशियाँ रहती है, जहाँ मेरा परिवार रहता है।
ये दुनिया दिखावे की बनी हुई है यहाँ अपने तो असली में हैं पर उनका अपनापन दिखावे का है ! मतलबी उन लोगो के लिए बनिए जो आपकी कदर नहीं करते, उनके लिए नहीं जो आपकी कदर भी करते हैं और प्रेम भी। जब परेशानी हद से बढ़ जाये तो रब से फ़रियाद करता हूँ, दिल की दर्द सिर्फ परिवार के साथ साझा करता हूँ।
केवल मतलब के लिए था तेरा प्यार यह में कैसे ना जान सका, खुद से भी ज्यादा था तुझ पर विश्वाश इसलिए शायद में यह सोच ना सका। जिन लोगो को आपसे दूर होना होता हैं वह आप में कोई ना कोई दोष निकालकर आपसे दूर हो ही जातें हैं। गुलदस्ता परिवार का युहीं महेकता रहे, एक डोर में बंधे युहीं खिलता रहे। हमारे अपनों को लगता है कि हमें उनकी चलाकियाँ समझ में नहीं आती लेकिन हम बस चुप चाप उनको अपनी नजरो से गिरता देख रहे होते हैं ! जीवन में लोग आपका साथ तब तक निभाएंगे जब तक उनका मतलब पूरा नहीं हो जाता। सफलता बहुत जरूरी है पर परिवार से बढ़ कर नहीं, ऐसी ऊंचाइयां किस काम की जहां कोई अपना ही साथ ना खड़ा हो।
आशा करता हूं आपको पढ़ने के लिए धन्यवाद,Relationship Selfish Quotes In Hindi पसंद आया होगा अगर आया है तो ईश पोस्ट को अपने दोस्तों से और अपने प्रियजानो से शेयर करे और ऐसी ही दिलचस्प शायरी के लिए हमारे वेबसाइट पर विजिट करें..