अपने सपनों से सच्ची मोहब्बत तो करके देखो
जिंदगी में लोगों के आने या जाने से
ज्यादा फर्क नहीं पड़ेगा..!!
वो मंजिलें भी सर झुका देंगी
जब दमदार तेरी तैयारी होगी
मुट्ठी में होगा तेरे मुकद्दर
जब किताबों संग तेरी यारी होगी..!!
अंधेरी रात में खुद को भूल बैठते हैं लोग
यह सिविल सर्विस की तैयारी है जनाब
यहां लोग खुद को खुद से खो बैठते हैं..!!
सपना देखा है तो मुश्किलें हजार आएगी
लेकिन वह मंजर बड़ा खूबसूरत होगा
जब नीली बत्ती के साथ सेल्फी आएगी!
लहरों से डर कर नौका पार नहीं होती
बिना मेहनत किए Upsc पार नहीं होती!
हम UPSC वाले हैं जनाब
पार्टियों के पनीर, मटर से ज्यादा
NCERT की किताबें चाटनी पड़ती हैं!
मंजिलें मिलती नहीं फकत ख्वाब देखने से
पांव के छाले गवाह है सफर ए मंजिल के!
Upsc एक ऐसा नशा है जिसमें सपना देखा नहीं
उससे जीने का हौसला रखना पड़ता है
मुझे रातों में पार्टी नहीं ncert चलानी है!
आज सोच ही रहा था की छोड़ देता हूँ
UPSC की तैयारी पर आज सुबह ही माँ
का फ़ोन आया पूछ रही थी IAS बाबू कब आ रहे हो
घर फिर दिल आवाज आई आज से मेहनत दुगनी।
अगर आप 1000 बार भी असफल हुए हैं
तो एक बार और दुगुनी जोश से प्रयास करे
हम असफल तभी होते हैं जब अपना 100% नहीं देते।
अगर दिल टूटने से U. P. S. C निकल जाता ना
साहब तो गली का हर आशिक I A S होता ।
हम UPSC वाले है साहब टूटते है
उठते है लड़ते है हारते है,
और फिर “जीत” भी जाते हैं !
नहीं मान सकते हार अभी कोशिश जारी है
upsc में top करने की अब हमारी बारी है ।
मुझे यह सत्य पता है एक दिन मरना है
लेकिन उससे पहले कुछ बड़ा करना है !
जब तुम पैदा हुए थे तो तुम रोए थे
जबकि पूरी दुनिया ने जश्न मनाया था
अपना जीवन ऐसे जियो कि तुम्हारी मौत
पर पूरी दुनिया रोए और तुम जश्न मनाओ !
कभी हार ‘मत’ मानो आज कठिन है
कल और भी “बदतर” होगा लेकिन
परसो धूप खिलेगी !
हमारा डर ही हमारे fail होने
का सबसे बड़ा कारण है।
अपने रास्ते खुद चुनिए क्योंकि आपको
आपसे बेहतर और कोई नहीं जानता !
भीड़ हमेशा उस रास्ते पर चलती है
जो रास्ता आसान लगता है
लेकिन इसका मतलब यह नहीं की
भीड़ हमेशा सही रास्ते पर चलती है !
आँखों” में पानी रखों होंठो पे चिंगारी रखो
जिन्दा रहना हैं तो “तरकीबे” बहुत सारी रखो
राह के पत्थर से बढ़ के कुछ नही हैं मंजिले
रास्ते आवाज़ देते हैं सफ़र जारी रखो !
दूसरों की सोच से अधिक कर दिखाना ही
आपकी असली सफलता है।
अपनी मंज़िल तक वही लोग पहुंचा करते हैं
जो कड़ी धुप में छाँव नहीं मंज़िल ढूंढते हैं ।
जिन्होंने आपका संघर्ष देखा है
सिर्फ वही आपकी कामयाबी की
कीमत जानते है औरों के लिए
आप केवल भाग्यशाली व्यक्ति हैं।
दुनियां में अगर कुछ “अलग” करना हैं
ना तो औरो की तरह जीना छोड़ दो
वरना जैसे लोग आज दुनियां में देख
रहे हो वही बनकर रह जाओगे।
कुदरत ने सभी को हीरा बनाया है
जो जितना घिसेगा उतना ही चमकेगा ।
जो मेहनत पे भरोसा करते हैं
वो किस्मत की “बात” कभी नही करते !
बुराई वही करते है
जो बराबरी नहीं कर सकते ।
डर नही लगता मुझे “UPSC” का फासला
देखकर क्योकि मै जानता हूँ जो अभी
धक्के मारते है वही कल Salute करेंगे ।
असंभव से बड़ा कोई मौका नहीं
बस देखने के लिए नज़र नहीं
नजरिया चाहिए होता है ।
परिणाम आपकी सोच के
अनुरूप नहीं होता
वह तो सिर्फ आपकी मेहनत के
अनुरूप होता है।
ज़िन्दगी में जो भी करना है
खुदा के “भरोसे” और अपने दम पर कीजिए
लोगों के भरोसे पर नहीं क्योंकि
लोग कंधो पर तब ही उठाते हैं
जब ‘मिट्टी’ में मिलाना हो।
गलतियां किए बिना कोई भी इंसान
बड़ा और महान नहीं बन सकता ।
जरुरी नहीं आप हर फील्ड में अच्छे हो
लेकिन कोई तो फील्ड ऐसी होगी
जिसमें आप सबके बाप हो।
दुनिया से करवाती हैं
और असफलता तुम्हे दुनिया
का परिचय करवाती हैं।
सफलता को कभी अपने “सर” पे ना चढने दे
ओर असफलता को कभी दिल मे ना उतरने दे ।
लक्ष्य पर नजर रखो और मेहनत पर जोर
मंजिल हासिल होगी तो चारों तरफ होगा
तुम्हारा शोर !
कभी कभी कुछ बनने से पहले आपका
अपमान होना जरूरी होता है !
इस दुनिया में कुछ भी असंभव नहीं
हम वो सब कर सकते है जो हम सोच सकते है
और हम वो सब सोच सकते है
जो हमने आज तक करने का नहीं सोचा।
दुनियादारी छोड़ कर अपने “लक्ष्य” के पीछे भागो
लोगों का सिर्फ वक़्त आता है तुम्हारा दौर आयेगा !
दर्द को गुस्से में बदल दो गुस्से को
प्रेरणा में और प्रेरणा को सफलता में ।
कमजोर तब रुकतें है जब वे थक जातें है
और विजेता तब रुकतें है जब वह जीत जातें है !
निगाहों में मन्ज़िले हैं सामने कठिन रास्ते हैं
लेकिन मैं हर मुश्किल से उलझ गया
और मैं सबसे आगे निकल गया !
कामयाबी के दरवाजे उन्हीं के लिए खुलते है
जो उन्हें खटखटाने की ताकत रखते हैं !
अगर किसी चीज़ को दिल से चाहो तो पूरी
कायनात उसे तुमसे मिलाने में लग जाती है |
विकल्प मिलेंगे बहुत मार्ग भटकाने के लिए
संकल्प एक ही काफ़ी है मंज़िल तक जाने के लिए !
इस वर्दी का जूनून उनसे पूछो
जो अपने “परिवार” से अलग होकर
कुछ सपने लेकर दिल्ली आते है ।
जब भी Motivation कम होने लगे
अपने माँ बाप की तरफ देख कर पढना शुरू कर दें ।
कल गिर गए थे तो आज फिर से खड़े
हो जाओ उठो और आगे बढ़ो !
तकदीर बदल जाती हैं
अगर जिन्दगी का कोई मकसद हो
वरना जिन्दगी तो कट ही जाती हैं
तकदीर को इल्जाम देते -देते।
कुछ अलग करना है
तो भीड़ से “हट” कर चलो
भीड़ साहस तो देती है
पर पहचान छिन लेती है !
जब दुनिया कहती है कि
अब कुछ नहीं हो सकता
वहीं सही समय होता हैं
कुछ कर दिखाने का।
अपने सपनों की उड़ान
किसी और से पूछ कर मत भरो।
अगर रेस जीतनी हैं
तो मैदान में उतरना पड़ेगा।
अभी कांच हूं तो चुभ रहा हूं।
जिस दिन आइना बन जाऊंगा
उस दिन पूरी दुनिया देखेगी।
किसी को कमजोर मत समझना
क्योंकि 5रूपये का पेन भी
5करोड़ का चेक लिखने के
काम आता हैं।
वह गलती सबसे बड़ी होती है
जिसमें गलत होने का एहसास ना हो।
सिर्फ मरी हुई मछली को ही पानी का बहाव चलती हैं
जिस मछली में जान होती है
वह अपना रास्ता खुद बनती हैं।
अपनी कमजोरियों को अपनी ताकत बनाओ
फिर आईएएस का सपना आँखों में सजाओ !
मेरी सफलता को देख कर हैरान हैं
बहुत लोग किसी ने मेरे पाँव के
छाले नहीं देखे जो खो दिया उसपे
कभी सोचना नहीं जो मिल गया
उसे कभी ‘खोना’ नहीं !
मुश्किल नहीं है कुछ दुनिया में
तू जरा हिम्मत तो कर ख्वाब बदलेंगे
हकीकत में तू ज़रा कोशिश तो कर !!
सच्ची “सफलता” और आनंद का सबसे बड़ा रहस्य यह है
वह पुरुष या “स्त्री” जो बदले में कुछ नहीं मांगता पूर्ण
रूप से निस्स्वार्थ व्यक्ति सबसे सफल है।
छाता और दिमाग तभी काम करते है
जब वो खुले हो बंद होने पर दोनों बोझ लगते हैं।
चाइये अगर हिम्मत तो खुदा से दुआ कर
चाइये अगर विश्वास खुद पर तो कुछ कर !
आहिस्ता चल ऐ ज़िंदगी
कुछ क़र्ज़ चुकाने बाकी हैं
कुछ दर्द मिटाने बाकी हैं
कुछ फ़र्ज़ निभाने बाकी हैं।
मंजिल ना नजर से हटने पाये कदम मिला के चल
सफलता तेरे कदम छुएगी आज नहीं तो कल ।
अभी तो केवल शहनाइयां बजी है
ढोल बजने अभी बाकी है
अभी तो केवल गौरैयों ने उड़ान भरी है
असली बाज की उड़ान अभी बाकी है
सही वक्त पर पीए गए कड़वे घूट
अक्सर जिंदगी मीठी कर दिया
कटते हैं !
सुना है जिंदगी इम्तेहान लिया करती है दोस्तों
यहाँ तो इम्तेहानो ने ज़िन्दगी ले रख्ही है !
हीरे को परखना है तो
अँधेरे का इंतजार करो
कड़ी धूप में तो काँच के दुकड़े
भी चमकने लगते हैं ।
जीवन में सफ़लता पाने का एक राज है
जो कुछ करना है वक्त उसका आज है
‘आत्मविश्वास’ नही देखता कितने तूफ़ान है
तेज बारिश और तूफानों में उड़ने वाला बाज है !
औकात जितनी भी हो
हौसला बुलंद होना चाहिये।
वक्त से लड़कर जो नसीब बदल दे
इन्सान वही जो अपनी तक़दीर बदल दे
कल क्या होगा कभी मत सोचो
क्या पता कल वक्त खुद अपनी तस्वीर बदल दे !
दौलत तो विरासत में मिलती है
लेकिन पहचान अपने दम पर बनानी पड़ती है।
पानी अपना पूरा जीवन देकर
पेड़ को ‘बड़ा’ करता है
इसलिए शायद पानी लकड़ी को
कभी ड्बने नहीं देता है।
आज तेरे लिए वक्त का इशारा है
देखता ये जहां सारा है
फिर भी तुझे रास्तों की तलाश है
आज फिर तुझे मंज़िलो ने पुकारा है।
तारीख गवाह हैं जिन्हे “अखबारों” में
बने रहने का शौक़ रहा है वक्त बीतने के
साथ वो रद्दी के भाव बिक जाते हैं।